JSSC Recruitment 2024: झारखंड स्वास्थ्य विभाग में 510 पदों पर भर्ती शुरू, 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका

Saurabh Pandey | August 2, 2024 | 12:14 PM IST | 1 min read

झारखंड फील्ड वर्कर प्रतियोगी परीक्षा 2024 की तारीख की अभी तक जेएसएससी द्वारा आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आधिकारिक तौर पर परीक्षा की तारीख की घोषणा की जाएगी।

झारखंड स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2024 के तहत 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
झारखंड स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2024 के तहत 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की तरफ से स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग के तहत फील्ड वर्कर पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जेएसएससी फील्ड वर्कर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त तक है।

JSSC Recruitment 2024: कैटेगरीवाइज रिक्तियों की संख्या

  • सामान्य - 230 पद
  • अनुसूचित जाति - 133 पद
  • अनुसूचित जनजातियां - 44 पद
  • आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग - 45 पद
  • पिछड़ा वर्ग : 07 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग - 51 पद

JSSC JFWCE Field Worker Recruitment 2024: आयुसीमा

जेएसएससी फील्ड वर्कर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष, जबकि पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए और महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 38 वर्ष निर्धारित की गई है। जेएसएससी झारखंड फील्ड वर्कर प्रतियोगी परीक्षा 2024 भर्ती नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

JSSC Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

जेएफडब्ल्यूसीई 2024 के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या शैक्षणिक संस्थान से मैट्रिकुलेशन (10वीं पास) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

Also read Punjab Police Recruitment 2024: पंजाब में जेल वार्डर, मेट्रन के 179 पदों पर आवेदन शुरू, आखिरी तिथि 20 अगस्त

JSSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

जेएसएससी फील्ड वर्कर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य / ओबीसी / बीसी/ ईबीसी/ ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी कैटेगरी के लिए 50 रुपये का आवेदन शुल्क लागू है। परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से कना होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications