AILET Registration 2025: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2025 के लिए पंजीकरण nludelhi.ac.in पर आज से शुरू

Abhay Pratap Singh | August 1, 2024 | 05:50 PM IST | 2 mins read

एआईएलईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के माध्यम से बैचलर्स ऑफ कॉमर्स - बैचलर ऑफ लॉ पाठ्यक्रम की कुल 60 सीटें भरी जाएंगी।

एआईएलईटी 2025 प्रवेश परीक्षा 8 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एआईएलईटी 2025 प्रवेश परीक्षा 8 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: नेशनल ला यूनिवर्सिटी दिल्ली (NLU Delhi) ने आज यानी 1 अगस्त से ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2025 (AILET 2025) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nludelhi.ac.in के माध्यम से एआईएलईटी 2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 3,500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,500 रुपये है। शेड्यूल के अनुसार, ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2025 का आयोजन 8 दिसंबर 2024 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा।

एआईएलईटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन पांच वर्षीय बैचरल ऑफ ऑर्ट्स एवं बैचरल ऑफ लॉ (BA LLB) (ऑनर्स), मास्टर ऑफ लॉ (LLM) और डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (PhD) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। संस्थान इस साल से बैचलर्स ऑफ कॉमर्स - बैचलर ऑफ लॉ (BCom-LLB) पाठ्यक्रम भी शुरू करेगा।

Also readGujarat PGCET 2024: गुजरात पीजीसीईटी परीक्षा तिथियों में भारी बारिश के चलते किया गया बदलाव, नई तिथि घोषित

आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “यदि किसी संस्थान को 8 दिसंबर 2024 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक इस परीक्षा के आयोजन में परेशानी हो रही है, तो वे 3 जून तक मेल आईडी registrar@nludelhi.ac.in पर तिथि परिवर्तन के लिए अपना अनुरोध कर सकते हैं।”

एआईएलईटी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से बीकॉम-एलएलबी की कुल 60 रिक्त सीटों पर योग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। जिसमें से सामान्य श्रेणी के लिए 22 सीटें, ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर के लिए 11 सीटें, एससी के लिए 8 सीटें, एसटी के लिए 4 सीटें और ईडब्ल्यूएस के लिए 5 सीटें आरक्षित हैं। इसके अलावा, विदेशी नागरिकों और ओसीआई, पीईओ के लिए 5-5 सीटें हैं।

NLU Delhi Bcom-LLB Course: पात्रता

एनएलयू दिल्ली में बीकॉम-एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा:

  • विदेशी नागरिक श्रेणी के आवेदकों को छोड़कर सभी उम्मीदवारों को चयन के लिए एआईएलईटी परीक्षा में उपस्थित होना होगा।
  • उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 45% अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए। विदेशी नागरिक उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 65% है।
  • कक्षा 12वीं परीक्षा में शामिल होने वाले या फिर परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी भी आवेदन के लिए पात्र होंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications