एआईएलईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के माध्यम से बैचलर्स ऑफ कॉमर्स - बैचलर ऑफ लॉ पाठ्यक्रम की कुल 60 सीटें भरी जाएंगी।
Abhay Pratap Singh | August 1, 2024 | 05:50 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल ला यूनिवर्सिटी दिल्ली (NLU Delhi) ने आज यानी 1 अगस्त से ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2025 (AILET 2025) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nludelhi.ac.in के माध्यम से एआईएलईटी 2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 3,500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,500 रुपये है। शेड्यूल के अनुसार, ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2025 का आयोजन 8 दिसंबर 2024 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा।
एआईएलईटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन पांच वर्षीय बैचरल ऑफ ऑर्ट्स एवं बैचरल ऑफ लॉ (BA LLB) (ऑनर्स), मास्टर ऑफ लॉ (LLM) और डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (PhD) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। संस्थान इस साल से बैचलर्स ऑफ कॉमर्स - बैचलर ऑफ लॉ (BCom-LLB) पाठ्यक्रम भी शुरू करेगा।
आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “यदि किसी संस्थान को 8 दिसंबर 2024 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक इस परीक्षा के आयोजन में परेशानी हो रही है, तो वे 3 जून तक मेल आईडी registrar@nludelhi.ac.in पर तिथि परिवर्तन के लिए अपना अनुरोध कर सकते हैं।”
एआईएलईटी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से बीकॉम-एलएलबी की कुल 60 रिक्त सीटों पर योग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। जिसमें से सामान्य श्रेणी के लिए 22 सीटें, ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर के लिए 11 सीटें, एससी के लिए 8 सीटें, एसटी के लिए 4 सीटें और ईडब्ल्यूएस के लिए 5 सीटें आरक्षित हैं। इसके अलावा, विदेशी नागरिकों और ओसीआई, पीईओ के लिए 5-5 सीटें हैं।
एनएलयू दिल्ली में बीकॉम-एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा: