DSSSB Nursing Officer Admit Card 2024: डीएसएसएसबी नर्सिंग ऑफिसर एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, परीक्षा तिथि जानें

डीएसएसएसबी नर्सिंग ऑफिसर 2024 एग्जाम 12 अगस्त से 6 सितंबर तक प्रत्येक शिफ्ट में दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।

डीएसएसएसबी नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)डीएसएसएसबी नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | August 1, 2024 | 04:32 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा जल्द ही डीएसएसएसबी नर्सिंग ऑफिसर एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। आधिकारिक घोषणा के बाद पंजीकृत उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अपना डीएसएसएसबी नर्सिंग ऑफिसर हाल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे।

डीएसएसएसबी नर्सिंग ऑफिसर एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगा। डीएसएसएसबी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 12, 13, 14, 16 व 27 अगस्त और 3, 5 व 6 सितंबर को सीबीटी मोड में किया जाएगा।

Background wave

इस भर्ती अभियान के माध्यम से नर्सिंग ऑफिसर के कुल 1507 रिक्त पद भरे जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति नर्सिंग ऑफिसर, सीनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट, असिस्टेंट डाइटीशियन, डेंटल हाइजीनिस्ट, सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट, वायरलेस/रेडियो ऑपरेटर, बुक बाइंडर, वेटरनरी के लिए ओटी असिस्टेंट, प्रिजर्वेशन सुपरवाइजर, असिस्टेंट माइक्रोफोटोग्राफर, टीजीटी, कुक, होम्योपैथिक फार्मासिस्ट, असिस्टेंट इलेक्ट्रिक फिटर, रिसोर्स सेंटर कोऑर्डिनेटर और पीजीटी ग्राफिक्स के पदों पर की जाएगी।

Also readRRB JE Recruitment 2024: आरआरबी जेई भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, जानें प्रक्रिया, पात्रता

डीएसएसएसबी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2024 में जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग एबिलिटी, अरिथमेटिकल एंड न्यूमेरिकल एबिलिटी, हिंदी लैंग्वेज और इग्लिश लैंग्वेज से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा, नर्सिंग सब्जेक्स से भी पेपर में 100 प्रश्न होंगे। प्रत्येक पाली की परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।

डीएसएसएसबी नर्सिंग ऑफिसर एग्जाम प्रत्येक दिन तीन शिफ्ट में आयोजित होगी। हालांकि, 27 अगस्त की परीक्षा सिर्फ एक पाली में कराई जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से और तीसरी पाली की परीक्षा शाम 4:30 बजे से आयोजित होगी।

DSSSB Nursing Officer Admit Card 2024: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके डीएसएसएसबी नर्सिंग ऑफिसर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे:

  • आधिकारिक वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध “Latest News” सेक्शन में विजिट करें।
  • इसके बाद, नर्सिंग ऑफिसर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब, स्क्रीन पर डीएसएसएसबी नर्सिंग हाल टिकट दिखाई देगा।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications