JPSC Mains 2024 Exam Guidelines: जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा कल, जानें एग्जाम से जुड़ी जरूरी गाइडलाइन
जेपीएससी मेंस परीक्षा 2024 की पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। परीक्षा की दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
Santosh Kumar | June 21, 2024 | 09:56 PM IST
नई दिल्ली: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा कल जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा जेपीएससी द्वारा 22 जून से 24 जून तक आयोजित की जाएगी। आयोग ने परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया है। जेपीएससी मुख्य परीक्षा 2024 के दौरान उम्मीदवारों को कुछ दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा और हॉल टिकट के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा
जेपीएससी मेंस परीक्षा 2024 की पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। परीक्षा की दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इसके लिए 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा और वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने और परीक्षा केंद्रों पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है।
परीक्षा से जुड़े छात्र, उनके अभिभावक और असामाजिक तत्व परीक्षा केंद्रों पर भीड़ लगाकर कानून-व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश कर सकते हैं। इस आशंका के मद्देनजर रांची के अनुमंडल दंडाधिकारी ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इन परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा जारी कर दी है।
JPSC Mains 2024: परीक्षा में आवश्यक दस्तावेज
- जेपीएससी मुख्य परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/वोटर आईडी
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
JPSC Mains 2024 Exam Guidelines: परीक्षा दिशानिर्देश
जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले छात्र नीचे परीक्षा संबंधी दिशानिर्देश देख सकते हैं-
- उम्मीदवारों को अपने जेपीएससी मुख्य परीक्षा 2024 ई-एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लाना चाहिए।
- इसमें किसी भी तरह की विसंगतियों को सुनिश्चित करने के लिए इसे दोबारा जांचना चाहिए।
- किसी भी प्रकार की गलती होने पर उत्तर पुस्तिका अस्वीकृत कर दी जाएगी।
- अभ्यर्थियों को रिपोर्टिंग समय से कम से कम 60 मिनट पहले परीक्षा हॉल में पहुंचना होगा।
- परीक्षा हॉल में निजी सामान या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है।
- यदि ऐसे उपकरण या वस्तुएं पाई गईं तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
- अगर कोई अभ्यर्थी परीक्षा में गड़बड़ी करते पाया गया तो आयोग उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें