ICG Recruitment 2025: इंडियन कोस्ट गार्ड में 300 पदों पर भर्ती अधिसूचना जारी; 11 फरवरी से शुरू होंगे आवेदन

भारतीय कोस्ट गार्ड भर्ती 2025 के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र हैं।

आईसीजी नाविक भर्ती 2025 के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 25 फरवरी है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
आईसीजी नाविक भर्ती 2025 के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 25 फरवरी है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | January 23, 2025 | 03:08 PM IST

नई दिल्ली: ज्वाइन इंडियन कोस्ट गार्ड (JICG) ने नाविक जीडी और नाविक डोमेस्टिक ब्रांच में भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। कोस्ट गार्ड भर्ती नोटिफिकेशन 2025 के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 11 फरवरी से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर आखिरी तिथि 25 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे।

इंडियन कोस्ट गार्ड में इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 300 पद भरे जाएंगे। जिनमें से नाविक जनरल ड्यूटी (Navik GD) के 260 और नाविक डोमेस्टिक ब्रांच (Navik DB) के 40 पद शामिल हैं। कोस्ट गार्ड भर्ती के तहत ये सभी पद नार्थ, वेस्ट, ईस्ट, साउथ और सेंटर जोन के लिए हैं।

Coast Guard 2025 Notification: कोस्ट गार्ड 2025 पात्रता मानदंड

नाविक जीडी और नाविक डीबी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है:

  • नाविक जीडी - स्कूल शिक्षा बोर्ड परिषद (COBSE) द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से गणित और भौतिकी के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण।
  • नाविक डीबी - स्कूल शिक्षा बोर्ड परिषद (COBSE) द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Also readONGC Recruitment 2025: ओएनजीसी में एईई, जियोफिजिस्ट के 108 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, लास्ट डेट 24 जनवरी

भारतीय कोस्ट गार्ड भर्ती 2025 के तहत दोनों पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 22 वर्ष होनी चाहिए। अर्थात, उम्मीदवारों का जन्म 1 सितंबर 2003 से 31 अगस्त 2007 के बीच हुआ हो। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

जनरल, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए है, जबकि एससी/ एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान में छूट दी गई है। नोटिस में कहा गया कि परीक्षा के लिए ई-प्रवेश पत्र केवल शुल्क भुगतान करने वाले और परीक्षा शुल्क में छूट के पात्र अभ्यर्थियों के लिए ही जारी किया जाएगा।

उम्मीदवारों का चयन चरण-1, चरण-2, चरण-3 और चरण-4 में उनके प्रदर्शन, चिकित्सा परीक्षा के दौरान निर्धारित चिकित्सा मानकों को पूरा करने और पद के लिए उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के आधार पर किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए ज्वाइन आईसीजी की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जांच सकते हैं।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications