JNUSU Election 2025: जेएनयू छात्र संघ चुनाव में वामपंथियों का दबदबा बरकरार, एबीवीपी ने संयुक्त सचिव पद जीता
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन’ (आइसा) के नीतीश कुमार ने 1,702 वोट हासिल कर जेएनयूएसयू चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की।
Press Trust of India | April 28, 2025 | 09:09 AM IST
नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू छात्र संघ चुनाव (JNUSU Election) में वामपंथी उम्मीदवारों ने केंद्रीय पैनल के चार पद में से तीन पर जीत हासिल कर अपना दबदबा बरकरार रखा। वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने जेएनयू चुनाव में संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की है।
एबीवीपी ने नौ साल के अंतराल के बाद जेएनयूएसयू चुनाव में किसी पद को जीता है। जेएनयूएसयू निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार (27 अप्रैल, 2025) की आधी रात के बाद घोषित किए गए परिणाम के अनुसार ‘ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन’ (आइसा) के नीतीश कुमार ने 1,702 वोट हासिल कर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की।
इसके अलावा, ‘डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन’ (डीएसएफ) की मनीषा ने 1,150 वोट हासिल कर उपाध्यक्ष पद जीता, जबकि मुन्तेहा फातिमा ने 1,520 वोट हासिल कर महासचिव पद पर जीत हासिल की। संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी के वैभव मीणा ने 1,518 वोट हासिल कर जीत प्राप्त की है।
Also read LPU Annual Fest 2025: एलपीयू के वार्षिक समारोह में 1,24,00,000 रुपए की छात्रवृत्ति की गई वितरित
इस बार जवाहर लाल नेहरू स्टूडेंट यूनियन चुनाव में आइसा ने डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ) के साथ गठबंधन किया था जबकि ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (एसएफआई) और ‘ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन’ (एआईएसएफ) ने ‘बिरसा आंबेडकर फुले स्टूडेंट्स एसोसिएशन’(बीएपीएसए) और ‘प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स एसोसिएशन’ (पीएसए) के साथ गठबंधन किया।
वहीं, जेएनयूएसयू इलेक्शन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अकेले चुनाव लड़ा। जवाहर लाल नेहरू स्टूडेंट यूनियन चुनाव 2025 के लिए 25 अप्रैल को 7,906 पात्र विद्यार्थियों में से 5,500 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। चार-कोणीय चुनावी मुकाबले में आइसा-डीएसएफ, एबीवीपी और एनएसयूआई-फ्रेटरनिटी गठबंधन के बीच नियंत्रण के लिए मुकाबला हुआ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीतीश कुमार (आइसा) ने कहा, “हम छात्रों और उनके कल्याण के लिए काम करेंगे। हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक छात्र की आवाज सुनी जाए और उसका सम्मान किया जाए।” वहीं, संयुक्त सचिव चुने गए वैभव मीना (एबीवीपी) ने कहा, “यह जीत आगे की सफलताओं के लिए एक कदम है।”
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें