JNUSU Election 2025: जेएनयू छात्र संघ चुनाव में वामपंथियों का दबदबा बरकरार, एबीवीपी ने संयुक्त सचिव पद जीता
Press Trust of India | April 28, 2025 | 09:09 AM IST | 2 mins read
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन’ (आइसा) के नीतीश कुमार ने 1,702 वोट हासिल कर जेएनयूएसयू चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की।
नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू छात्र संघ चुनाव (JNUSU Election) में वामपंथी उम्मीदवारों ने केंद्रीय पैनल के चार पद में से तीन पर जीत हासिल कर अपना दबदबा बरकरार रखा। वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने जेएनयू चुनाव में संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की है।
एबीवीपी ने नौ साल के अंतराल के बाद जेएनयूएसयू चुनाव में किसी पद को जीता है। जेएनयूएसयू निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार (27 अप्रैल, 2025) की आधी रात के बाद घोषित किए गए परिणाम के अनुसार ‘ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन’ (आइसा) के नीतीश कुमार ने 1,702 वोट हासिल कर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की।
इसके अलावा, ‘डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन’ (डीएसएफ) की मनीषा ने 1,150 वोट हासिल कर उपाध्यक्ष पद जीता, जबकि मुन्तेहा फातिमा ने 1,520 वोट हासिल कर महासचिव पद पर जीत हासिल की। संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी के वैभव मीणा ने 1,518 वोट हासिल कर जीत प्राप्त की है।
Also read LPU Annual Fest 2025: एलपीयू के वार्षिक समारोह में 1,24,00,000 रुपए की छात्रवृत्ति की गई वितरित
इस बार जवाहर लाल नेहरू स्टूडेंट यूनियन चुनाव में आइसा ने डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ) के साथ गठबंधन किया था जबकि ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (एसएफआई) और ‘ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन’ (एआईएसएफ) ने ‘बिरसा आंबेडकर फुले स्टूडेंट्स एसोसिएशन’(बीएपीएसए) और ‘प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स एसोसिएशन’ (पीएसए) के साथ गठबंधन किया।
वहीं, जेएनयूएसयू इलेक्शन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अकेले चुनाव लड़ा। जवाहर लाल नेहरू स्टूडेंट यूनियन चुनाव 2025 के लिए 25 अप्रैल को 7,906 पात्र विद्यार्थियों में से 5,500 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। चार-कोणीय चुनावी मुकाबले में आइसा-डीएसएफ, एबीवीपी और एनएसयूआई-फ्रेटरनिटी गठबंधन के बीच नियंत्रण के लिए मुकाबला हुआ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीतीश कुमार (आइसा) ने कहा, “हम छात्रों और उनके कल्याण के लिए काम करेंगे। हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक छात्र की आवाज सुनी जाए और उसका सम्मान किया जाए।” वहीं, संयुक्त सचिव चुने गए वैभव मीना (एबीवीपी) ने कहा, “यह जीत आगे की सफलताओं के लिए एक कदम है।”
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- VBSA Bill: लोकसभा ने 'विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान विधेयक' को संयुक्त समिति को भेजने की दी मंजूरी, जानें महत्व
- Govt in Lok Sabha: केवीएस में 10,173 पद रिक्त; 2014 से भर्ती और कॉन्ट्रैक्ट टीचरों का साल-वार विवरण जारी
- एसएमवीडीआईएमई में हिंदुओं के लिए आरक्षण और मुस्लिम छात्रों को स्थानांतरण करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
- IIM Indore Admission Guidelines 2026-28: आईआईएम इंदौर ने पीजीपी एडमिशन गाइडलाइंस जारी की, पात्रता मानदंड जानें
- IIT Bombay News: महाराष्ट्र सरकार आईआईटी बॉम्बे का नाम बदलने के लिए केंद्र को लिखेगी पत्र, सीएम ने दी जानकारी
- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज