NEET UG 2025 Result: कोटा के एक कोचिंग संस्थान के 4 छात्र टॉप-10 में, 39 ने टॉप-100 में बनाई जगह

Press Trust of India | June 15, 2025 | 05:42 PM IST | 1 min read

22.09 लाख उम्मीदवारों में से 12.36 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए। यह संख्या पिछले साल के 13.15 लाख उम्मीदवारों से कम है।

नीट यूजी 2025 के टॉपर महेश कुमार हैं जिन्होंने परीक्षा में 686 अंक हासिल किए हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
नीट यूजी 2025 के टॉपर महेश कुमार हैं जिन्होंने परीक्षा में 686 अंक हासिल किए हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

कोटा: राजस्थान के कोचिंग हब कोटा में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रशिक्षण केंद्र एलन करियर इंस्टीट्यूट के चार छात्रों ने नीट-यूजी 2025 में शीर्ष-10 रैंक हासिल की है, जिसके परिणाम शनिवार (14 जून) को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा घोषित किए गए।

एलन करियर इंस्टीट्यूट के सीईओ नितिन कुकरेजा ने कहा कि संस्थान के कुल 39 छात्रों को मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) के शीर्ष-100 में स्थान मिला है।

NEET UG 2025 Topper: 39 छात्र नीट यूजी टॉप-100 में

एलन की मृणाल झा ने नीट में अखिल भारतीय स्तर पर 4वीं रैंक हासिल की, जबकि आशी सिंह महिला टॉपर्स में दूसरे स्थान पर रहीं। एलन के दो और छात्र टॉप-10 में शामिल हैं- केशव मित्तल (7वीं रैंक) और भव्य चिराग झा (8वीं रैंक)।

एलन के 19 छात्र टॉप-50 में और 39 छात्र टॉप-100 में हैं। इनमें से 30 छात्र क्लासरूम प्रोग्राम से और 9 छात्र डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन टेस्ट सीरीज से हैं। वहीं, कोटा के एक अन्य संस्थान मोशन एजुकेशन के 7 छात्र भी टॉप-100 में शामिल हैं।

Also readNEET 2025 Cutoff: नीट यूजी कैटेगरी वाइज कटऑफ मार्क्स में गिरावट, वर्गवार देखें सफल उम्मीदवारों की संख्या

NEET UG 2025 Result: 12.36 लाख से अधिक उम्मीदवार पास

22.09 लाख परीक्षार्थियों में से 12.36 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। यह संख्या पिछले साल के 13.15 लाख उत्तीर्ण उम्मीदवारों से कम है। हालांकि, पिछले साल परीक्षार्थियों की संख्या भी 23.33 लाख से अधिक थी।

एनटीए हर साल मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट आयोजित करता है। एमबीबीएस पाठ्यक्रमों के लिए कुल 1,08,000 सीटें उपलब्ध हैं। नीट यूजी 2025 के टॉपर महेश कुमार हैं जिन्होंने परीक्षा में 686 अंक हासिल किए हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications