जेएनयू एमबीए में प्रवेश के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 2000 रुपये व दिव्यांग कैंडिडेट को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | February 4, 2024 | 05:14 PM IST
नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के अटल बिहारी बाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप (एबीवीएसएमई) द्वारा संचालित एमबीए पाठ्यक्रम में शैक्षणिक वर्ष 2024-26 में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 28 फरवरी तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
जेएनयू एमबीए (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) कोर्स में प्रवेश लेने वाले सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग व ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 2000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज- एमबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कक्षा 10वीं व 12वीं की मार्कशीट, ग्रेजुएशन (स्नातक) की डिग्री व कैट (2023) स्कोर कार्ड उम्मीदवार के पास होने चाहिए। इसके अलावा जेएनयू एमबीए में प्रवेश लेने वाले विदेशी नागरिकों के पास जीमैट स्कोर सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://jnuee.jnu.ac.in/JNUxREG2024MBAjan/Regprocess.aspx के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एमबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का चयन कैट स्कोर (70% वेटेज), ग्रुप डिस्कशन (10% वेटेज) और व्यक्तिगत साक्षात्कार (20% वेटेज) के आधार पर किया जाएगा।
बता दें कि एमबीए फुल टाइम प्रोग्राम के लिए सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग व एससी/एसटी वर्ग के छात्रों को क्रमश: 12 लाख रुपये, 8 लाख रुपये व 6 लाख रुपये का भुगताम चार किस्तों में करना होगा। इसके अलावा संस्थान ने हाल ही में जापान, इजराइल, इथोपिया दूतावास के माध्यम से अकादमिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का काम किया है। जेएनयू एमबीए के कोर्स में विदेशी छात्र भी अध्ययन कर रहे हैं।