CRPF HCM Final Result 2023: सीआरपीएफ एचसीएम का फाइनल रिजल्ट जारी, 1315 उम्मीदवारों का नाम लिस्ट में शामिल

सीआरपीएफ द्वारा हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल पद पर 135 रिक्तियां भरी जाएंगी। कम्प्यूटर आधारित परीक्षा का परिणाम 15 नवंबर 2023 को जारी किया गया था।

सीआरपीएफ एचसीएम भर्ती के तहत सीबीटी का आयोजन 22 से 28 फरवरी 2023 तक किया गया था। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
सीआरपीएफ एचसीएम भर्ती के तहत सीबीटी का आयोजन 22 से 28 फरवरी 2023 तक किया गया था। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | February 4, 2024 | 03:38 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल (एचसीएम) भर्ती 2023 का फाइनल परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। अंतिम चयन सूची में 1315 कैंडिडेट के नाम शामिल किए गए हैं। उम्मीदवार सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

सीआरपीएफ एचसीएम परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। पहले चरण में कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) का आयोजन 22 से 28 फरवरी 2023 तक किया गया, जिसका परिणाम 15 नवंबर 2023 को जारी किया गया था।

इस परीक्षा में शॉर्टलिस्ट 65,819 उम्मीदवारों के लिए टाइपिंग टेस्ट (कौशल परीक्षण) / शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) / दस्तावेज सत्यापन (डीवी) और दस्तावेज चिकित्सा परीक्षा (डीएमई) 21 और 23 दिसंबर 2023 को आयोजित की गई थी।

Also readCRPF Constable GD Recruitment 2024: सीआरपीएफ खेल कोटा के तहत कांस्टेबल पद पर करेगा भर्ती, 15 फरवरी अंतिम तिथि

सीआरपीएफ एचसीएम अंतिम परिणाम 2023: ऐसे चेक करें

उम्मीदवार नीचे दिए गए निम्मलिखित चरणों का पालन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं:

  • सीआरपीएफ की आधिकारिक crpf.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर आपको HC (MIN) LDCE Exam 2023 मेरिट लिस्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रिजल्ट डिस्प्ले पर प्रदर्शित होगा।
  • उम्मीदवार इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

सीआरपीएफ एचसीएम भर्ती के स्किल टेस्ट/ फिजिकल टेस्ट/ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन/ DME & RME में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। आपको बता दें कि सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल भर्ती अभियान के तहत 135 रिक्तियां भरेगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications