Santosh Kumar | September 3, 2025 | 10:09 PM IST | 1 min read
कुलपति अजीत कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि यह सुविधा सेलुलर नेटवर्क पर काम करेगी और इससे प्राप्त जानकारी कंट्रोल रूम तक पहुंच जाएगी।
वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने परिसर में महिलाओं की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए एक नई पहल की है। विश्वविद्यालय ने अपने मोबाइल ऐप 'नमस्ते बीएचयू' में एक सुरक्षा फीचर जोड़ा है। यह फीचर आपात स्थिति में तुरंत अलर्ट भेजेगा और तुरंत मदद सुनिश्चित करेगा। कुलपति अजीत कुमार चतुर्वेदी ने महिला महाविद्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में इस सुविधा का शुभारंभ किया। फिलहाल, यह सेवा विश्वविद्यालय की छात्राओं के लिए उपलब्ध होगी और केवल बीएचयू परिसर की सीमा के भीतर ही संचालित होगी।
सुरक्षा बटन दबाने पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के नियंत्रण कक्ष में तुरंत अलर्ट आ जाएगा। अलर्ट के साथ, सिस्टम स्वचालित रूप से उपयोगकर्ता की व्यक्तिगत जानकारी और स्थान भी प्रेषित कर देगा, जिससे त्वरित प्रतिक्रिया संभव हो सकेगी।
कुलपति ने कहा कि यह सुविधा सेलुलर नेटवर्क पर काम करेगी और इससे प्राप्त जानकारी कंट्रोल रूम तक पहुंच जाएगी। उन्होंने छात्राओं से कहा कि अगर उन्हें कभी किसी खतरे की स्थिति का अंदेशा हो, तो वे इस सुविधा का उपयोग करें।
बीएचयू ने कहा कि इस नए सुरक्षा फीचर में उपयोगकर्ताओं के अनुभव और सुझावों के आधार पर समय-समय पर सुधार किया जाएगा। इस पहल से प्राप्त अनुभव को देश के अन्य विश्वविद्यालयों के साथ भी साझा किया जाएगा।
यह सुविधा नमस्ते बीएचयू ऐप के जरिए उपलब्ध होगी, जिसे मुख्य प्रॉक्टर कार्यालय के सहयोग से विशेषज्ञों की टीम ने विकसित किया है। इस ऐप को मोबाइल फ़ोन में इंस्टॉल करना होगा और इसे आसान इस्तेमाल के लिए डिज़ाइन किया गया है।
इसमें दो विकल्प हैं—नियंत्रण कक्ष को सीधे कॉल करना या आसपास अलर्ट के लिए तेज़ ध्वनि बजाना। महिला महाविद्यालय की प्राचार्य रीता सिंह ने विश्वविद्यालय और उसके सदस्यों के विकास के लिए कुलपति के दृष्टिकोण की सराहना की।