JNU News: जेएनयू कैंपस में विरोध प्रदर्शन पर रोक, नए सेमेस्टर से पहले प्रशासन ने लागू किए नए नियम

Santosh Kumar | July 19, 2024 | 01:57 PM IST | 1 min read

जेएनयू प्रशासन ने कहा कि परिसर में किसी भी प्रकार की हिंसा या अनुशासनहीनता के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगा।

जेएनयू ने छात्रों, शिक्षकों या कर्मचारियों से किसी भी तरह की अनुशासनहीन गतिविधि में शामिल न होने की अपील की है। (इमेज-X/@JNU_official_50)
जेएनयू ने छात्रों, शिक्षकों या कर्मचारियों से किसी भी तरह की अनुशासनहीन गतिविधि में शामिल न होने की अपील की है। (इमेज-X/@JNU_official_50)

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने सभी हितधारकों से नए सेमेस्टर की शुरुआत और छात्र संगठनों द्वारा आयोजित गतिविधियों के दौरान अनुशासन और शांति बनाए रखने की अपील की है। विश्वविद्यालय ने यह भी कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार, प्रशासनिक ब्लॉक के 100 मीटर के भीतर किसी भी तरह का विरोध प्रदर्शन या सामूहिक जमावड़ा प्रतिबंधित है।

19 जुलाई को जारी अपील में कहा गया है, "नए सेमेस्टर की शुरुआत और छात्र संगठनों द्वारा आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के मद्देनजर, परिसर के सभी हितधारकों से अपील की जाती है कि वे किसी भी तरह की सभा में भाग लेते समय परिसर में अनुशासन और शांति बनाए रखें।"

रजिस्ट्रार की ओर से जारी पत्र में नए सेमेस्टर की शुरुआत और छात्र संगठनों द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों के मद्देनजर परिसर के सभी हितधारकों से किसी भी तरह के समारोहों में भाग लेते समय परिसर में अनुशासन और शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

Also readCUET 2024 Result: सीयूईटी परिणाम में देरी से प्रभावित हुए शैक्षणिक कैलेंडर पर जेएनयूटीए की प्रशासन को चेतावनी

प्रशासन ने कहा कि परिसर में किसी भी प्रकार की हिंसा या अनुशासनहीनता के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगा। इसलिए किसी भी छात्र, शिक्षक या कर्मचारी को किसी भी प्रकार की अनुशासनहीन गतिविधि में शामिल नहीं होना चाहिए।

अपील के अनुसार, छात्रों से अनुरोध किया गया है कि यदि उन्हें कोई व्यक्ति अनधिकृत गतिविधियों में लिप्त मिले तो वे विश्वविद्यालय की सुरक्षा शाखा को सूचित करें। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय के प्रशासनिक ब्लॉक के 100 मीटर के अंदर किसी भी प्रकार का प्रदर्शन, धरना या सामूहिक सभा पर रोक लगाई गई है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications