JMI Admission 2025: जामिया मिल्लिया ने 24 पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म किए रीओपन, आवेदन तिथि जानें

Abhay Pratap Singh | May 8, 2025 | 09:41 PM IST | 2 mins read

जेएमआई एडमिशन 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म 10 मई से 10 जून, 2025 तक फिर से खोला जाएगा।

जेएमआई एडमिशन फॉर्म admission.jmi.ac.in पर जाकर भर सकेंगे। (इमेज-प्रेस रिलीज)

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के दौरान पेश किए जाने वाले 24 कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म फिर से खोल दिए हैं। यह निर्णय विशेष रूप से देश के ग्रामीण क्षेत्रों और दूर-दराज के क्षेत्रों से आने इच्छुक उम्मीदवारों को इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने का एक और मौका देने के लिए किया गया है।

JMI Admission 2025 Registration: आवेदन तिथि और लिंक

जेएमआई की ओर से ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म 10 मई, 2025 से 10 जून, 2025 तक फिर से खोला जाएगा। इस अवधि के दौरान इच्छक और योग्य अभ्यर्थी जेएमआई एडमिशन की आधिकारिक वेबसाइट https://admission.jmi.ac.in पर जाकर ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भर सकते हैं।

नोटिस में कहा गया कि, जिन उम्मीदवारों ने पहले ही उक्त पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर दिया है, उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 में पेश किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया अभी चल रही है। संभावित उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश संबंधी प्रश्नों के लिए विश्वविद्यालय के प्रॉस्पेक्टस को देखें।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, “प्रॉस्पेक्टस में जेएमआई द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट कार्यक्रमों के बारे में अपडेट और व्यापक जानकारी दी गई है। इसमें पात्रता मानदंड, आवेदन की अंतिम तिथि, प्रवेश परीक्षा की तिथि, पाठ्यक्रम शुल्क और अवधि तथा अन्य विवरण शामिल हैं।”

Also read Jamia Millia Islamia: जामिया मिलिया इस्लामिया ने भविष्य के करियर के लिए आधुनिक कौशल केंद्र लॉन्च किया

JMI Reopens online admission forms 2025-26: प्रस्तावित पाठ्यक्रम

जामिया मिल्लिया इस्लामिया द्वारा जारी प्रवेश सूचना में निम्नलिखित पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म रीओपन करने की सूचना दी गई है:

  1. एम.ए. फ़ारसी
  2. ईरानोलॉजी में पी जी डिप्लोमा
  3. अंग्रेजी अनुवाद प्रवीणता में पी जी डिप्लोमा (सेल्फ फाइनेंस्ड)
  4. ब्रॉडकास्ड टेक्नोलोजी में पीजी डिप्लोमा (सेल्फ फाइनेंस्ड)
  5. एक्टिंग में पीजी डिप्लोमा (सेल्फ फाइनेंस्ड)
  6. आधुनिक फ़ारसी में प्रमाणपत्र (पार्ट टाइम)
  7. योग में प्रमाणपत्र (स्ववित्तपोषित) (सेल्फ फाइनेंस्ड इवनिंग)
  8. पी.जी. मोलेक्युलर डाइग्नोस्टिक में डिप्लोमा (सेल्फ फाइनेंस्ड)
  9. एम.एफ.ए.(मूर्तिकला)
  10. एम.टेक (एनवायरमेंटल हेल्थ रिस्क एंड सेफ्टी मैनेजमेंट) सेल्फ फाइनेंस्ड
  11. डिज़ास्टर मैनेजमेंट में पी जी डिप्लोमा (सेल्फ फाइनेंस्ड), इवनिंग
  12. प्रमाणपत्र (कला प्रशंसा एवं कला लेखन (सेल्फ फाइनेंस्ड-इवनिंग)
  13. सर्टिफिकेट (टेक्सटाइल डिज़ाइन) (सेल्फ फाइनेंस्ड-इवनिंग)
  14. चीनी भाषा में इंटेंसिव डिप्लोमा
  15. इतालवी में एडवांस डिप्लोमा (पार्ट टाइम)
  16. पुर्तगाली में एडवांस डिप्लोमा (पार्ट टाइम)
  17. आधुनिक फ़ारसी में डिप्लोमा (पार्ट टाइम)
  18. पुर्तगाली में डिप्लोमा (पार्ट टाइम)
  19. एम.एफ.ए. (कन्सेप्चुअल आर्ट प्रैक्टिस) (सेल्फ फाइनेंस्ड)
  20. प्रमाणपत्र (कला एवं सौंदर्यशास्त्र) (सेल्फ फाइनेंस्ड-इवनिंग)
  21. संस्कृत में प्रमाणपत्र (पार्ट टाइम)
  22. एम.एफ.ए. (कला प्रबंधन) (सेल्फ फाइनेंस्ड)
  23. आधुनिक फ़ारसी में एडवांस डिप्लोमा (पार्ट टाइम)
  24. एम.एफ.ए. (क्यूरेटोरियल प्रैक्टिस) (सेल्फ फाइनेंस्ड)
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]