JMI 2024: जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने सत्ता के दुरुपयोग के चलते पूर्व कार्यवाहक कुलपति को किया निलंबित

जांच लंबित रहने तक पूर्व कार्यवाहक कुलपति इकबाल हुसैन को अगले आदेश तक विधि संकाय और संपदा अधिकारी के कार्यालय में जाने से रोक दिया गया है।

जेएमआई के कार्यवाहक कुलपति मोहम्मद शकील ने यह कार्रवाई की है। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स')
जेएमआई के कार्यवाहक कुलपति मोहम्मद शकील ने यह कार्रवाई की है। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स')

Press Trust of India | August 9, 2024 | 07:30 AM IST

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) के कार्यवाहक कुलपति मोहम्मद शकील ने अपने पूर्ववर्ती इकबाल हुसैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन पर भूमि बेचने के मामले में कथित तौर पर “पद का दुरुपयोग” करने का आरोप है।

बृहस्पतिवार (8 अगस्त 2024) को जारी एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है। विश्वविद्यालय ने हुसैन के खिलाफ जांच शुरू की है, जिसकी अध्यक्षता उच्च न्यायालय के वर्तमान या सेवानिवृत्त न्यायाधीश द्वारा किए जाने की संभावना है। वह विश्वविद्यालय में विधि संकाय में कार्यरत हैं।

हुसैन के खिलाफ जांच लंबित रहने तक उन्हें अगले आदेश तक विधि संकाय और संपदा अधिकारी के कार्यालय में जाने से रोक दिया गया है। हुसैन की ओर से निलंबन और आरोपों पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

आदेश में कहा गया है कार्यवाहक कुलपति ने विधि संकाय के प्रोफेसर इकबाल हुसैन को जांच लंबित रहने तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसमें आगे कहा गया, “निलंबन की अवधि के दौरान प्रोफेसर इकबाल हुसैन (निलंबन के तहत) सक्षम प्राधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।”

Also readJMI CDOE Admission 2024: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के दूरस्थ एवं ऑनलाइन कोर्स में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू

जारी आदेश के अनुसार, मामले का संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने पिछले महीने एक बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया था कि हुसैन ने उस आवेदक को एक पत्र जारी करके कथित रूप से प्रक्रिया और आवश्यक मंजूरी को दरकिनार कर दिया, जिसने जमीन के निपटान के लिए ‘अनापत्ति प्रमाण पत्र’ मांगा था।

JMI CDOE Admission 2024: दूरस्थ एवं ऑनलाइन कोर्स में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र (CDOE) ने विभिन्न दूरस्थ एवं ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 1 अगस्त से आधिकारिक वेबसाइट www.jmicoe.in पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जेएमआई प्रवेश पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। अभ्यर्थियों को पीजी और यूजी कोर्स में योग्यता परीक्षाओं की मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए छात्र संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications