JCECEB Counselling 2025: झारखंड बीएड, एमएड, बीपीएड काउंसलिंग शेड्यूल जारी, राउंड 2 के लिए आवेदन कल से शुरू

Santosh Kumar | October 14, 2025 | 06:08 PM IST | 2 mins read

आवेदन शुल्क ₹400 (सामान्य/ईडब्ल्यूएस/बीसी-I/बीसी-II के लिए) और ₹250 (सभी श्रेणियों के एससी/एसटी/महिला उम्मीदवारों के लिए) है।

बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर पूरा कार्यक्रम अपलोड कर दिया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर पूरा कार्यक्रम अपलोड कर दिया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) ने बीएड, एमएड और बीपीएड पाठ्यक्रमों के लिए दूसरे, तीसरे और चौथे राउंड की काउंसलिंग का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर पूरा कार्यक्रम अपलोड कर दिया है। राउंड 2 के लिए रिक्त सीटों की सूची कल जारी की जाएगी। इसके बाद आवेदन और विकल्प भरने की प्रक्रिया शुरू होगी।

वे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने राउंड 1 में भाग नहीं लिया, जिन्हें सीट नहीं मिली, या जो सीट मिलने के बावजूद नामांकन नहीं कराया, वे इन राउंड में भाग लेने के पात्र हैं। नामांकन के समय संस्थान को प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है।

प्रमाण पत्रों के प्रारूप परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। जो उम्मीदवार राउंड 1 में नामांकित हैं लेकिन संस्थान बदलना चाहते हैं, वे भी इन साक्षात्कारों में भाग ले सकते हैं। यदि नई सीट मिलती है, तो उन्हें नए संस्थान में प्रवेश लेना होगा।

JCECEB Counselling 2025: आवेदन शुल्क

विकल्पों की संख्या की कोई सीमा नहीं है; अभ्यर्थी जितने चाहें उतने विकल्प भर सकते हैं। काउंसलिंग शुल्क वापस नहीं किया जाएगा और इसका भुगतान ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई) करना होगा।

आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। आवेदन शुल्क ₹400 (सामान्य/ईडब्ल्यूएस/बीसी-I/बीसी-II के लिए) और ₹250 (सभी श्रेणियों के एससी/एसटी/महिला उम्मीदवारों के लिए) है।

Also readJCECEB Counselling 2025: झारखंड एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग राउंड 4 शेड्यूल जारी, आवेदन, चॉइस फिलिंग शुरू

JCECEB Counselling 2025: काउंसलिंग शेड्यूल

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में राउंड 2, 3 और 4 शेड्यूल की जांच कर सकते हैं-

काउंसलिंग राउंडइवेंट डेट

राउंड 2

सीट मैट्रिक्स का प्रकाशन

15 अक्टूबर


ऑनलाइन पंजीकरण एवं विकल्प भरने की प्रारंभिक तिथि

15 अक्टूबर


ऑनलाइन पंजीकरण एवं विकल्प भरने की अंतिम तिथि

21 अक्टूबर


भरे गए विकल्पों में संपादन की तिथि

22 अक्टूबर


अस्थायी सीट आवंटन पत्र जारी होने की तिथि

24 अक्टूबर


दस्तावेज़ सत्यापन एवं संस्थान में नामांकन

25 से 31 अक्टूबर तक

राउंड 3

सीट मैट्रिक्स का प्रकाशन

3 नवंबर


ऑनलाइन पंजीकरण एवं विकल्प भरने की प्रारंभिक तिथि

3 नवंबर


ऑनलाइन पंजीकरण एवं विकल्प भरने की अंतिम तिथि

6 नवंबर


भरे गए विकल्पों में संपादन की तिथि

7 नवंबर


अस्थायी सीट आवंटन पत्र जारी होने की तिथि

9 नवंबर


दस्तावेज़ सत्यापन एवं संस्थान में नामांकन

10 से 13 नवंबर तक

राउंड 4

सीट मैट्रिक्स का प्रकाशन

16 नवंबर


ऑनलाइन पंजीकरण एवं विकल्प भरने की प्रारंभिक तिथि

16 नवंबर


ऑनलाइन पंजीकरण एवं विकल्प भरने की अंतिम तिथि

19 नवंबर


अस्थायी सीट आवंटन पत्र जारी होने की तिथि

20 नवंबर


दस्तावेज सत्यापन एवं संस्थान में नामांकन

21 से 25 नवंबर तक

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications