JEE Main 2026: जेईई मेन सेशन 1, 2 परीक्षा तिथि jeemain.nta.ac.in पर घोषित, पंजीकरण डेट का इंतजार

Saurabh Pandey | October 19, 2025 | 03:31 PM IST | 2 mins read

एनटीए आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से यूआईडीएआई से नाम, जन्म तिथि, लिंग, फोटो और पता प्राप्त करेगा (आधार में अपडेटिंग के लिए, कृपया यूआईडीएआई के दिशानिर्देशों का पालन करें)। हालांकि पिता/माता/अभिभावक का नाम आदि आधार में दर्ज नहीं है, इसलिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र में ये विवरण अलग से भरने होंगे

एनटीए आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से यूआईडीएआई से नाम, जन्म तिथि, लिंग, फोटो और पता प्राप्त करेगा । (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन सेशन 1 और 2 परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, जेईई (मेन) 2026 दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा- पहला जनवरी 2026 में और दूसरा अप्रैल 2026 में होगा।

एनटीए ने जेईई मेन परीक्षा तिथियों के साथ ही एडवाइजरी भी जारी की है, जिसके मुताबिक किसी भी उम्मीदवार के आधार कार्ड और 10वीं के शैक्षिक प्रमाण पत्र/मार्कशीट में नाम मेल न खाने की स्थिति में ऑनलाइन आवेदन के दौरान इस समस्या को दूर करने का विकल्प दिया जाएगा।

एनटीए आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से यूआईडीएआई से नाम, जन्म तिथि, लिंग, फोटो और पता प्राप्त करेगा (आधार में अपडेटिंग के लिए, कृपया यूआईडीएआई के दिशानिर्देशों का पालन करें)। हालांकि पिता/माता/अभिभावक का नाम आदि आधार में दर्ज नहीं है, इसलिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र में ये विवरण अलग से भरने होंगे।

जेईई मेन 2026 के उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय होने वाली प्रक्रिया संबंधी कठिनाइयों को कम करने के लिए एनटीए ने 29 सितंबर 2025 को एक सार्वजनिक सूचना जारी की थी। इस एडवाइजरी को जारी करने का मुख्य उद्देश्य देश भर के लाखों उम्मीदवारों को समय पर और सही अपडेटिंग को प्रोत्साहित करके उनका समर्थन करना था।

JEE Main 2026: शहरों की संख्या बढ़ाने पर काम

जेईई मेन 2026 में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों की सक्रिय भागीदारी को आसान बनाने के लिए, एनटीए इंजीनियरिंग उम्मीदवारों की पहुंच को व्यापक बनाने और उनकी सुविधा के लिए शहरों की संख्या बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है। इसके अलावा, परीक्षा में शामिल होने वाले दिव्यांग/दिव्यांग उम्मीदवारों की आवश्यकताओं और जरूरतों को पूरा करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Also read BSEB Sakshamta Pariksha 2025: सामाजिक विज्ञान की रद्द परीक्षा अब 22 अक्टूबर को होगी, जानें एग्जाम सेंटर डिटेल

JEE MAIN 2026 Exam Dates: परीक्षा कार्यक्रम

जेईई मेन सेशन 1 की परीक्षा 21 से 30 जनवरी के बीच निर्धारित है, जबकि सेशन 2 की परीक्षा 1 से 10 अप्रैल के बीच आयोजित की जानी है। आधिकारिक नोटिस के मुताबिक जेईई मेन सेशन 1 के लिए आवेदन विंडो अक्टूबर 2025 में एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर खुलेगी।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]