Top Engineering Colleges in Rajasthan: राजस्थान के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? जानें एलिजिबिलिटी, फीस
Santosh Kumar | February 18, 2025 | 03:57 PM IST | 3 mins read
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के अनुसार राजस्थान का टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज है।
नई दिल्ली: टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन का सपना देख रहे छात्रों के लिए जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड जैसी परीक्षाएं महत्वपूर्ण हैं। इन परीक्षाओं के जरिए काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत मेरिट के आधार पर बीटेक कोर्स में एडमिशन दिया जाता है। राजस्थान के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज बेहतर शिक्षा, रिसर्च और प्लेसमेंट के लिए जाने जाते हैं। इस लिस्ट में बिट्स पिलानी, आईआईटी जोधपुर, मणिपाल यूनिवर्सिटी जैसे कॉलेजों के नाम शामिल हैं।
Top Engineering Colleges in Rajasthan: राजस्थान के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं?
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के अनुसार राजस्थान का टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज है। इसे एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में इसे 20वां स्थान दिया गया है।
इसके अलावा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जोधपुर को 28वां स्थान, मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) को 43वां स्थान, मणिपाल यूनिवर्सिटी को 64वां स्थान और वनस्थली विद्यापीठ को 78वां स्थान मिला है।
बिट्स पिलानी, राजस्थान
बिट्स पिलानी भारत के शीर्ष निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक है, जो अपनी बेहतरीन पढ़ाई और शोध के लिए जाना जाता है। यहां एडमिशन के लिए बिटसैट परीक्षा होती है, जिसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं।
बिट्स पिलानी जेईई मेन स्कोर के आधार पर प्रवेश नहीं देता है। बिट्स पिलानी यूजी कार्यक्रमों में बीटेक और बीफार्मा शामिल हैं। बिट्स पिलानी बीटेक की फीस 4.79 लाख रुपये से लेकर 20.11 लाख रुपये तक है।
उम्मीदवारों को कक्षा 12 में भौतिकी/रसायन विज्ञान/गणित के साथ अंग्रेजी के साथ 75% कुल अंक + बिटसैट स्कोर की आवश्यकता है। प्लेसमेंट ड्राइव के अनुसार बिट्स पिलानी में यूजी प्रोग्राम का औसत वेतन 18,96,000 रुपये प्रति वर्ष है।
आईआईटी जोधपुर
आईआईटी जोधपुर बीटेक, एमटेक, एमएससी, एमबीए, ड्यूल डिग्री, बीएस और कई अन्य पाठ्यक्रम प्रदान करता है। यहां बीटेक कोर्स में मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, मैटेरियल्स, केमिकल इंजीनियरिंग जैसे विभिन्न विषय शामिल हैं।
आईआईटी जोधपुर में बीटेक की प्रति सेमेस्टर फीस 33,333 रुपये है, जो उन छात्रों के लिए है जिनकी पारिवारिक आय 1 लाख से 5 लाख रुपये के बीच है। आरक्षित वर्ग और 1 लाख से 5 लाख रुपये तक की आय वाले छात्रों को भी फीस में छूट मिलती है।
इसके अलावा 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स (पीसीएम) में न्यूनतम 75% अंक होने चाहिए और जेईई मेन, जेईई एडवांस्ड पास होना चाहिए। आईआईटी जोधपुर सीएसई औसत वेतन पैकेज 26.31 लाख रुपये है।
एमएनआईटी जयपुर
एमएनआईटी जयपुर स्नातकोत्तर, डॉक्टरेट और स्नातक स्तर पर पाठ्यक्रम प्रदान करता है। पाठ्यक्रमों में बीई/बीटेक, बीआर्क, एमएससी, एमप्लान, एमबीए, एमएससी, एमई/एमटेक और पीएचडी शामिल हैं।
एनआईटी जयपुर इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर, विज्ञान, प्रबंधन और कला में पाठ्यक्रम प्रदान करता है। यहां फीस संरचना पाठ्यक्रम की अवधि पर निर्भर करती है और इसमें संस्थान शुल्क, कल्याण शुल्क, छात्रावास शुल्क आदि जैसी चीजें शामिल हैं।
एमएनआईटी जयपुर योग्य उम्मीदवारों को जेईई मेन में उनके स्कोर के आधार पर यूजी में प्रवेश प्रदान करता है। संस्थान में बीटेक की फीस 6 से 8 लाख रुपये के बीच है। एमएनआईटी जयपुर का औसत सीएसई पैकेज 19,33,000 रुपये है।
Also read JEE Main 2025: एनआईटी श्रीनगर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
मणिपाल यूनिवर्सिटी
मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर बीटेक, एमटेक, एमबीए, पीएचडी, बीसीए, एमसीए, एलएलएम और कई अन्य पाठ्यक्रम प्रदान करता है। प्रवेश के लिए, 10+2 में भौतिकी, गणित और अंग्रेजी अनिवार्य विषयों के साथ 60% अंक होने चाहिए।
मणिपाल यूनिवर्सिटी में बीटेक की सालाना फीस 3,34,000 रुपये से लेकर 4,35,000 रुपये तक है। प्लेसमेंट डेटा के मुताबिक, यहां औसत सैलरी पैकेज 9.5 लाख रुपये और सबसे अधिक सैलरी पैकेज 85 लाख रुपये दिया गया है।
वनस्थली विद्यापीठ
वनस्थली विद्यापीठ स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर 90 से अधिक पाठ्यक्रम प्रदान करता है। संस्थान के लोकप्रिय पाठ्यक्रमों में बीई/बीटेक शामिल हैं। यहां प्रवेश वनस्थली विद्यापीठ योग्यता परीक्षा के माध्यम से होता है।
वनस्थली विद्यापीठ में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित या जीवविज्ञान के साथ कम से कम 60% अंक होने चाहिए। यहां कुल 1050 सीटें उपलब्ध हैं।
वनस्थली विद्यापीठ में बीई/बीटेक की फीस 6.16 लाख रुपये तक है। 2023 में यहां कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसई) में बीटेक के लिए औसत पैकेज 9.05 लाख रुपये था और 2023 बैच की प्लेसमेंट दर 100% थी।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट