CBSE CTET 2026: सीटेट रजिस्ट्रेशन में 2 दिन शेष, ctet.nic.in से करें आवेदन, पात्रता मानदंड, शुल्क, एग्जाम डेट

Saurabh Pandey | December 16, 2025 | 12:23 PM IST | 2 mins read

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) भारत में प्राथमिक शिक्षकों (कक्षा 1-5) और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (टीजीटी) के इच्छुक उम्मीदवारों की योग्यता या रोजगार कौशल का आंकलन करने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित एक परीक्षा है।

सीबीएसई सीटेट प्रश्न पत्र दो भाषाओं (हिंदी/अंग्रेजी) में होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
सीबीएसई सीटेट प्रश्न पत्र दो भाषाओं (हिंदी/अंग्रेजी) में होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) फरवरी सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट नजदीक है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से आखिरी तिथि का इंतजार किए बिना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है। हालांकि, परीक्षा देने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा निर्धारित नहीं है। सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी।

CBSE CTET 2026: आवेदन शुल्क

श्रेणी
केवल पेपर–I या II
पेपर–I एवं II (दोनों)
सामान्य / ओबीसी (एनसीएल)
1000 रुपये
1200 रुपये
एससी / एसटी / दिव्यांग अभ्यर्थी
500 रुपये
600 रुपये

CBSE CTET 2026: आवेदन प्रक्रिया

  1. सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर लॉगिन करें।
  2. अब "ऑनलाइन आवेदन करें" लिंक पर जाएं और उसे खोलें।
  3. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और पंजीकरण संख्या/आवेदन संख्या नोट कर लें।
  4. अपनी नवीनतम स्कैन की हुई फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  5. अब डेबिट/क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
  6. आवेदन पत्र के कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लें।

CBSE CTET 2026 Exam: सीटेट एडमिट कार्ड

उम्मीदवार सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट से ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे और दिए गए केंद्र पर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। यदि ई-एडमिट कार्ड में उम्मीदवार के विवरण, फोटो और हस्ताक्षर या पुष्टिकरण पृष्ठ से भिन्न किसी अन्य जानकारी के संबंध में कोई विसंगति पाई जाती है, तो उम्मीदवार आवश्यक सुधार के लिए तुरंत सीटेट इकाई से संपर्क कर सकते हैं।

CBSE CTET 2026 Exam: परीक्षा तिथि

सीबीएसई सीटेट परीक्षा 8 फरवरी, 2026 को भारत भर के 132 परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। पेपर 1 और पेपर 2 दोनों की परीक्षा तिथि एक ही है।

परीक्षा तिथि
प्रश्न पत्र
पाली
समय
8 फरवरी 2026
पेपर–II
सुबह
9:30 बजे से 12 बजे तक
8 फरवरी 2026
पेपर–I
शाम
2:30 बजे से 5 बजे तक

CBSE CTET 2026 Exam: रिपोर्टिंग टाइमिंग

उम्मीदवारों को 8 फरवरी, 2026 को होने वाली परीक्षा के लिए पेपर-II (सुबह) के लिए सुबह 7:30 बजे और पेपर-I (शाम) के लिए दोपहर 12:30 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा, यानी परीक्षा शुरू होने से 120 मिनट पहले।

जो उम्मीदवार 8 फरवरी, 2026 को होने वाली परीक्षा के लिए पेपर-II (सुबह) में सुबह 9:30 बजे के बाद और पेपर-I (शाम) में दोपहर 2:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र पर पहुंचते हैं, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

CBSE CTET 2026 Exam: परीक्षा पैटर्न

सीटेट में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) होंगे, जिनमें चार विकल्प होंगे और उनमें से एक उत्तर सबसे उपयुक्त होगा। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। सीटेट के दो प्रश्नपत्र होंगे-

  1. पहला प्रश्नपत्र कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक बनने के इच्छुक व्यक्ति के लिए होगा।
  2. दूसरा प्रश्नपत्र कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक बनने के इच्छुक व्यक्ति के लिए होगा।

Also read MPPSC Exam Calender 2026: एमपीपीएससी परीक्षा कैलेंडर जारी, जानें कब-कौन सा एग्जाम

CBSE CTET 2026 Exam: पेपर 1 पैटर्न

विषय
प्रश्नों की संख्या (MCQs)
अंक
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (अनिवार्य)
30
30
गणित (अनिवार्य)
30
30
पर्यावरण अध्ययन (अनिवार्य)
30
30
भाषा–I (अनिवार्य)
30
30
भाषा–II (अनिवार्य)
30
30
कुल
150
150

CBSE CTET 2026 Exam: पेपर 2 पैटर्न

विषय
प्रश्नों की संख्या (MCQs)
अंक
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (अनिवार्य)
30
30
गणित एवं विज्ञान (गणित एवं विज्ञान शिक्षक के लिए)
60
60
या सामाजिक अध्ययन / सामाजिक विज्ञान (सामाजिक अध्ययन / सामाजिक विज्ञान शिक्षक के लिए)
60
60
भाषा–I (अनिवार्य)
30
30
भाषा–II (अनिवार्य)
30
30
कुल
150
150

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications