CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी परीक्षा शहर की संख्या 312 से घटकर 292 हुई, अधिकतम दो विकल्पों का कर सकेंगे चयन

Abhay Pratap Singh | December 16, 2025 | 12:34 PM IST | 2 mins read

सीयूईटी पीजी 2026 एग्जाम के लिए कुल 292 परीक्षा शहरों में भारत के 276 शहर और विदेशों के 16 शहर शामिल हैं।

सीयूईटी पीजी 2026 के लिए 14 जनवरी, 2026 तक पंजीकरण प्रक्रिया शुरू है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीयूईटी पीजी 2026 के लिए 14 जनवरी, 2026 तक पंजीकरण प्रक्रिया शुरू है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - पोस्ट ग्रेजुएट (CUET PG) 2026 के लिए परीक्षा शहरों की संख्या कम कर दिया है। नवीनतम अपडेट के अनुसार, सीयूईटी पीजी 2026 परीक्षा 292 शहरों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को आवेदन के समय अब चार की जगह दो परीक्षा शहर के चयन का विकल्प मिलेगा।

सीयूईटी पीजी 2026 एग्जाम के लिए कुल 292 परीक्षा शहरों में भारत के 276 शहर और विदेशों के 16 शहर शामिल हैं। हालांकि, पिछले वर्ष परीक्षा एजेंसी एनटीए द्वारा सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा कुल 312 शहरों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी, जिनमें से लगभग 285 शहर भारत में और 27 विदेशी शहर शामिल थे।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा शहर की कटौती के बावजूद 157 विषयों के लिए सीयूईटी पीजी 2026 परीक्षा सीबीटी मोड में कराने की घोषणा की है। प्रत्येक पेपर के लिए परीक्षा की अवधि 90 मिनट निर्धारित की गई है। एनटीए ने सीयूईटी पीजी के लिए विषयों की संख्या और परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया है।

Also readCUET PG Registration 2026: सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन आज से exams.nta.nic.in पर शुरू, पूरा शेड्यूल जानें

एनटीए ने कहा, “उम्मीदवार द्वारा चयनित शहरों में से किसी एक शहर में केंद्र आवंटित करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा, लेकिन प्रशासनिक कारणों से एनटीए के पास उम्मीदवार द्वारा चुने गए विकल्पों के अलावा किसी अन्य शहर को आवंटित करने का अधिकार सुरक्षित है।” अधिक जानकारी के लिए nta.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।

CUET PG 2026 Application Form Date: आवेदन तिथि

सीयूईटी पीजी 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 दिसंबर, 2025 से शुरू है और 14 जनवरी, 2026 को समाप्त होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/cuet-pg/ पर जाकर सीयूईटी पीजी 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं। सीयूईटी पीजी करेक्शन विंडो 18 से 20 जनवरी, 2026 तक खोली जाएगी।

सीयूईटी पीजी 2026 एग्जाम कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में मार्च 2026 आयोजित की जाएगी। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड उचित समय पर जारी किया जाएगा, जिसे लॉगिन विवरण की सहायता से डाउनलोड कर सकेंगे। सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2026 के साथ परीक्षा केंद्र पर मूल फोटो पहचान पत्र लोना होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications