BSSC Inter Level Recruitment 2025: बीएसएससी सेकंड इंटर लेवल भर्ती में रिक्तियों की संख्या 23,175 से 24,492 हुई

Saurabh Pandey | December 16, 2025 | 02:09 PM IST | 2 mins read

बीएसएससी सेकंड इंटर लेवल भर्ती परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी। चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा और स्किल टेस्ट शामिल है।

बीएसएससी इंटर लेवल भर्ती में रिक्तियों की संख्या बढ़ने के बाद अब 10,753 पद अनारक्षित हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)
बीएसएससी इंटर लेवल भर्ती में रिक्तियों की संख्या बढ़ने के बाद अब 10,753 पद अनारक्षित हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने विभिन्न पदों के लिए बीएसएससी सेकंड इंटर लेवल भर्ती में रिक्तियों की संख्या एक बार फिर से बढ़ा दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अब 15 जनवरी 2026 तक इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बीएसएससी इंटर लेवल भर्ती के लिए अब 23,175 की बजाय 24,492 पदों पर भर्ती होगी। इसका मतलब यह है कि कुल 1317 और रिक्तियां जोड़ी गई हैं।

इसके अलावा एक बार फिर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 जनवरी 2026 कर दिया गया है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2026 तय की गई है। इससे पहले यह 15 दिसंबर 2025 थी।

BSSC Inter Level Recruitment 2025: आयु सीमा

बिहार एसएससी सेकंड इंटर लेवल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष (पदवार) है, जो 1 अगस्त 2025 तक मान्य होगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

BSSC Inter Level Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

बीएसएससी सेकंड इंटर लेवल परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। यह योग्यता सभी पदों के लिए अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, क्लर्क पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास शॉर्टहैंड और टाइपिंग का बुनियादी ज्ञान होना आवश्यक है।

BSSC Inter Level Recruitment 2025: परीक्षा पैटर्न

बीएसएससी सेकंड इंटर लेवल प्रीलिम्स परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी। प्रीलिम्स में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, गणित, मानसिक क्षमता से प्रश्न पूछे जाएंगे। बीएसएससी इंटर लेवल परीक्षा में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का है, इस प्रकार कुल प्रश्नपत्र 600 अंकों का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी, जबकि परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे 15 मिनट है।

BSSC Inter Level Recruitment 2025: न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स

बिहार एसएससी सेकंड इंटर लेवल प्रीलिम्स परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स 40 फीसदी, बीसी के लिए 36.5 फीसदी, एमबीसी के लिए 34 फीसदी, एससी एसटी के लिए 32 फीसदी हैं।

Also read CG Vyapam Chemist Admit Card 2025: सीजी व्यापम केमिस्ट एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा तिथि और डाउनलोड चरण जानें

BSSC Inter Level Recruitment 2025: संशोधित रिक्तियों की संख्या

बीएसएससी इंटर लेवल भर्ती में रिक्तियों की संख्या बढ़ने के बाद अब 10,753 पद अनारक्षित हैं। 3,407 पद एससी, 231 एसटी, 4,185 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 2,678 पिछड़ वर्ग, 8,11 पिछड़े वर्गों की महिलाएं, 2,427 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित हैं। कुल 24,492 वैकेंसी में 35 फीसदी क्षैतिज आरक्षण के तहत 7,816 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications