JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें

जेईई मेन एनआईटी गोवा 2025 कटऑफ से अधिक अंकों के साथ जेईई मेन परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही बीटेक कोर्स में दाखिला लेने के लिए पात्र होंगे।

एनआईटी गोवा एक स्वायत्त संस्थान है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | February 27, 2025 | 04:02 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गोवा (NIT Goa) देश के 31 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में से एक है। एनआईटी गोवा इंजीनियरिंग, एप्लाइड साइंसेज सहित अन्य स्ट्रीम में छात्रों को यूजी, पीजी और पीएचडी स्तर के पाठ्यक्रम प्रदान करता है। एनआईटी गोवा के लोकप्रिय कार्यक्रमों में बीटेक और एमटेक हैं। एनआईटी गोवा में बीटेक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार को जेईई मेन प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। इसके बाद, जोसा (संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण) द्वारा आयोजित जेईई मेन काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होना होगा।

NIT GOA Eligibility Criteria for BTech: एनआईटी गोवा बीटेक पात्रता मानदंड

एनआईटी गोवा बीटेक पात्रता मानदंड के अनुसार, उम्मीदवार न्यूनतम 75% अंकों के साथ 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, एनआईटी गोवा जेईई मेन कटऑफ अंक 2025 में न्यूनतम रैंक लाने वाले उम्मीदवार बीटेक कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। एनआईटी गोवा जेईई मेन कटऑफ का निर्धारण परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या, उपलब्ध सीटों की संख्या, जेईई मेन परीक्षा का कठिनाई स्तर और पिछले वर्ष जेईई मेन कटऑफ का रुझान जैसे कारकों के आधार पर किया जाता है।

NIT GOA Ranking NIRF: एनआईटी गोवा एनआईआरएफ रैंकिंग, कटऑफ प्रणाली

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान गोवा को एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 ‘इंजीनियरिंग’ श्रेणी में 101 - 150 रैंक दिया गया है। हालांकि, संस्थान ने वर्ष 2023 में इंजीनियरिंग श्रेणी में एनआईआरएफ रैंकिंग में 90वां स्थान हासिल करने के साथ ही भारत के शीर्ष 100 इंजीनियरिंग कॉलेजों में अपना स्थान बनाए रखा था। हालांकि, इस बार एनआईटी गोवा एनआईआरएफ रैंकिंग में टॉप 100 की श्रेणी से बाहर हो गया है।

एनआईटी गोवा जेईई मेन कटऑफ में गृह राज्य (HS) और अन्य राज्य (OS) कोटा प्रणाली का पालन करता है। जिससे गोवा राज्य के छात्रों को अन्य राज्य के छात्रों की तुलना में एनआईटी गोवा में बीटेक प्रोग्राम में दाखिला लेना आसान हो जाता है।

NIT GOA BTech Branches List: एनआईटी गोवा में बीटेक ब्रांच, सीट

एनआईटी गोवा में जोसा काउंसलिंग के माध्यम से कुल 224 सीटों पर छात्रों को बीटेक कोर्स में प्रवेश दिया जाता है। वहीं, डीएएसए काउंसलिंग के माध्यम से कुल 34 सीटों पर विभिन्न बीटेक ब्रांच में छात्र दाखिला ले सकते हैं। जेईई मेन रिजल्ट जारी होने के बाद एनआईटी सीट मैट्रिक्स 2025 की घोषणा की जाएगी। एनआईटी गोवा निम्नलिखित विषयों में बीटेक कार्यक्रम प्रदान करता है:

  • कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE)
  • इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (EEE)
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड संचार इंजीनियरिंग (ECE)
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ME)
  • सिविल इंजीनियरिंग (CE)

Also read JEE Main 2025: एनआईटी उत्तराखंड के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए; रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें

NIT GOA BTech Fees: एनआईटी गोवा बीटेक फीस

एनआईटी गोवा बीटेक कार्यक्रम के लिए फीस कैटेगरी और पाठ्यक्रम के अनुसार अलग-अलग है। उम्मीदवार शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए बीटेक कार्यक्रम की फीस कैटेगरी और वार्षिक आय के अनुसार नीचे देख सकते हैं:

BTech Programme (General) for the Academic Year 2024-25:

एनआईटी गोवा के बीटेक कॉलेज में दाखिला लेने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को पहले सेमेंस्टर में कुल 84,000 रुपए शुल्क जमा करना होगा, जिसमें ट्यूशन फी, एडमिशन फी, हेल्थ केयर सहित अन्य शुल्क लागू है। वहीं, अनारक्षित कैटेगरी के आवेदकों के लिए बीटेक की कुल फीस 5,60,000 रुपए है।

BTech Programme (General- Income Less than 1 Lakh) for the Academic Year 2024-25:

सामान्य वर्ग के कैंडिडेट जिनके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपए से कम है, उन्हें 60,000 रुपए कुल फीस का भुगतान करना होगा। नोटिस में कहा गया कि, पिछले वित्तीय वर्ष का आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ट्यूशन फीस में पूरी छूट मिलेगी।

BTech Programme (General- Income between 1 to 5 lakh) for the Academic Year 2024-25:

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार जिनके परिवार की सालाना आय 1 लाख रुपए से 5 लाख रुपए तक है, ऐसे उम्मीदवारों को एनआईटी गोवा बीटेक प्रोग्राम में एडमिशन के लिए 2,27164 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा।

BTech Programme (SC/ST/PH) for the Academic Year 2024-25:

एससी/ एसटी/ पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों को एनआईटी गोवा में बीटेक कोर्स में एडमिशनल के लिए कुल 60,000 रुपए फीस देनी होगी। नोटिस में कहा गया कि, शिक्षा मंत्रालय से समय-समय पर प्राप्त निर्देशों के अनुसार ट्यूशन फीस में परिवर्तन हो सकता है। भारत सरकार के मानदंडों के अनुसार उपयुक्त प्राधिकारी द्वारा वैध जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाना चाहिए।

Also read Top Private Engineering Colleges in India: भारत के टॉप निजी इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? एनआईआरएफ रैंक जानें

NIT Goa JEE Main 2025 Cutoff: एनआईटी गोवा जेईई मेन कटऑफ

एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन कटऑफ ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक के रूप में जारी किया जाएगा। जोसा की आधिकारिक घोषणा के बाद कैंडिडेट josaa.nic.in पर जेईई मेन एनआईटी गोवा कटऑफ 2025 की जांच कर सकेंगे। एनआईटी गोवा बीटेक कटऑफ जेईई मेन 2025 रैंक के आधार पर तैयार की जाएगी। जेईई मेन एनआईटी गोवा 2025 के कटऑफ से अधिक अंकों के साथ जेईई मेन परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही एनआईटी गोवा में बीटेक कोर्स में दाखिला लेने के लिए पात्र होंगे।

JEE Main NIT Goa Expected Cutoff: एनआईटी गोवा जेईई मेन अपेक्षित कटऑफ

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में जेईई मेन एनआईटी गोवा अपेक्षित कटऑफ 2025 की जांच कर सकते हैं:

पाठ्यक्रम कोटा अपेक्षित कटऑफ प्रतिशत 2025
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
ओएस 99.2 - 99.15
एचएस 97.7 - 97.65
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
ओएस
98.9 - 98.85
एचएस
97.25 - 97.2
इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
ओएस
98.45 - 98.4
एचएस
96.9 - 96.8
मैकेनिकल इंजीनियरिंग
ओएस
97.95 - 97.9
एचएस
96.1 - 96
सिविल इंजीनियरिंग ओएस
97.05 - 97
एचएस 94.1 - 94
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]