Santosh Kumar | November 25, 2025 | 01:36 PM IST | 1 min read
नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 2 सीट मैट्रिक्स 5 दिसंबर को जारी किया जाएगा। राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन भी 5 दिसंबर से शुरू होगा।

नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट पीजी 2025 काउंसलिंग के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है। अपडेटेड नीट पीजी काउंसलिंग 2025 शेड्यूल एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर उपलब्ध है। जारी शेड्यूल के अनुसार, जिन कैंडिडेट्स ने राउंड 1 में सीट हासिल की है, वे 1 दिसंबर तक अपने अलॉटेड कॉलेजों में रिपोर्ट कर सकते हैं।
राउंड 1 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का डेटा वेरिफिकेशन 2 से 3 दिसंबर तक शेयर किया जाएगा। राउंड 1 के बाद, नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 2 सीट मैट्रिक्स 5 दिसंबर को जारी किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन भी 5 दिसंबर से शुरू होगा।
रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार, रजिस्ट्रेशन और पेमेंट 5 से 9 दिसंबर तक दोपहर 12 बजे तक और पेमेंट 9 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक किया जा सकेगा। चॉइस फिलिंग 6 से 9 दिसंबर तक रात 11:55 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
चॉइस लॉकिंग 9 दिसंबर को शाम 4:00 बजे से रात 11:55 बजे तक पूरी होगी। सीट अलॉटमेंट प्रोसेस 10 और 11 दिसंबर को होगा। रिजल्ट 12 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। चुने गए उम्मीदवारों को 13 से 21 दिसंबर तक रिपोर्ट करना होगा।
इसके बाद, इंस्टिट्यूशन 22 से 23 दिसंबर के बीच जॉइन करने वाले कैंडिडेट्स का डेटा वेरिफाई करेंगे। एमसीसी ने राउंड 1 के लिए फाइनल रिजल्ट पहले ही जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स लॉग इन करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं।