MCC NEET PG Counselling 2025: एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल रिवाइज्ड; राउंड 2 रजिस्ट्रेशन 5 दिसंबर से

Santosh Kumar | November 25, 2025 | 01:36 PM IST | 1 min read

नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 2 सीट मैट्रिक्स 5 दिसंबर को जारी किया जाएगा। राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन भी 5 दिसंबर से शुरू होगा।

जिन कैंडिडेट्स ने राउंड 1 में सीट हासिल की है, वे 1 दिसंबर तक अपने अलॉटेड कॉलेजों में रिपोर्ट कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जिन कैंडिडेट्स ने राउंड 1 में सीट हासिल की है, वे 1 दिसंबर तक अपने अलॉटेड कॉलेजों में रिपोर्ट कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट पीजी 2025 काउंसलिंग के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है। अपडेटेड नीट पीजी काउंसलिंग 2025 शेड्यूल एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर उपलब्ध है। जारी शेड्यूल के अनुसार, जिन कैंडिडेट्स ने राउंड 1 में सीट हासिल की है, वे 1 दिसंबर तक अपने अलॉटेड कॉलेजों में रिपोर्ट कर सकते हैं।

राउंड 1 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का डेटा वेरिफिकेशन 2 से 3 दिसंबर तक शेयर किया जाएगा। राउंड 1 के बाद, नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 2 सीट मैट्रिक्स 5 दिसंबर को जारी किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन भी 5 दिसंबर से शुरू होगा।

रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार, रजिस्ट्रेशन और पेमेंट 5 से 9 दिसंबर तक दोपहर 12 बजे तक और पेमेंट 9 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक किया जा सकेगा। चॉइस फिलिंग 6 से 9 दिसंबर तक रात 11:55 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

Also readHP NEET PG 2025 Counselling: एचपी नीट पीजी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट फाइनल रिजल्ट जारी, 27 नवंबर से करें रिपोर्ट

चॉइस लॉकिंग 9 दिसंबर को शाम 4:00 बजे से रात 11:55 बजे तक पूरी होगी। सीट अलॉटमेंट प्रोसेस 10 और 11 दिसंबर को होगा। रिजल्ट 12 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। चुने गए उम्मीदवारों को 13 से 21 दिसंबर तक रिपोर्ट करना होगा।

इसके बाद, इंस्टिट्यूशन 22 से 23 दिसंबर के बीच जॉइन करने वाले कैंडिडेट्स का डेटा वेरिफाई करेंगे। एमसीसी ने राउंड 1 के लिए फाइनल रिजल्ट पहले ही जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स लॉग इन करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications