JEE Main 2024 Session 2 Result: जेईई मेन बीई, बीटेक परिणाम जल्द होगा जारी, इस लिंक से देख सकेंगे रिजल्ट

जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा 4 से 12 अप्रैल तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। एनटीए ने पेपर 1 परीक्षा 4, 5, 6, 8, 9 को आयोजित की जबकि पेपर 2 परीक्षा 12 अप्रैल को आयोजित की गई थी।

जेईई मेन बीई, बीटेक परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर होगा जारी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जेईई मेन बीई, बीटेक परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर होगा जारी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | April 21, 2024 | 02:37 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य 2024 का परिणाम जल्द ही घोषित किया जा सकता है। एनटीए 25 अप्रैल से पहले रिजल्ट जारी कर सकता है। जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन घोषित किया जाएगा। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।

परिणाम के साथ, एनटीए जेईई मेन सत्र 2 की अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी करेगा। NTA JEE Main Session 2 Result की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।

एनटीए ने JEE Main 2024 Session 2 Exam 4, 5, 6, 8, 9 और 12 अप्रैल, 2024 को आयोजित किया था। परीक्षा देश भर के 319 शहरों (भारत के बाहर 22 शहरों सहित) में आयोजित की गई थी। जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा में कुल 300 अंकों के लिए 90 प्रश्न थे।

JEE Main 2024 Session 2 परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को चार अंक दिए जाएंगे। किसी भी प्रश्न का उत्तर देने पर (-1) अंक दिया जाएगा। अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिए जाएंगे।

Also readJEE Main Result 2024 Live: जेईई मेन अप्रैल 2024 रिजल्ट जल्द, डायरेक्ट लिंक @jeemain.nta.ac.in, टॉपर्स

JEE Mains 2024 Session 2: महत्वपूर्ण तिथियाँ

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका के माध्यम से जेईई मेन्स 2024 सत्र 2 की महत्वपूर्ण तिथियां देख सकते हैं-

आयोजन

तारीख

जेईई मेन 2024 पंजीकरण तिथि

2 फरवरी 2024

जेईई मेन्स 2024 आवेदन पत्र की अंतिम तिथि

4 मार्च 2024 (विस्तारित तिथि)

आवेदन पत्र सुधार तिथियां

6 से 7 मार्च 2024

जेईई मेन सिटी इंटिमेशन स्लिप 2024 रिलीज की तारीख

27 मार्च, 2024 (बी.टेक, बी.आर्क और बी.प्लानिंग के लिए)

आईआईटी जेईई 2024 एडमिट कार्ड जारी करने की तारीखें

31 मार्च 2024

एनटीए जेईई मेन 2024 परीक्षा तिथि अप्रैल सत्र

4 से 12 अप्रैल, 2024

4 से 9 अप्रैल, 2024 (बी.टेक)

12 अप्रैल, 2024 (बी.आर्क)

एनटीए जेईई मेन्स परिणाम दिनांक सत्र 2

25 अप्रैल 2024

JEE Main Session 2 Result: डाउनलोड प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके JEE Main Session 2 Paper 1 Result जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकेंगे।

  • आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, JEE Main Session 2 Result Link पर क्लिक करें।
  • आवेदन संख्या, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करके Submit करें।
  • JEE Main Session 2 Result 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • इसे डाउनलोड करें भविष्य के संदर्भ के लिए संभालकर रख लें।

उम्मीदवार किसी भी सहायता या समस्या के मामले में हेल्पलाइन नंबर 011- 40759000 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप jeemain@nta.ac.in पर ईमेल भी कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications