Santosh Kumar | April 13, 2024 | 07:32 AM IST | 2 mins read
जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा 4 से 12 अप्रैल तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। एनटीए ने पेपर 1 परीक्षा 4, 5, 6, 8, 9 को आयोजित की जबकि पेपर 2 परीक्षा 12 अप्रैल को आयोजित की गई थी।
नई दिल्ली: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य सत्र 2 की अनंतिम उत्तर कुंजी, प्रतिक्रिया पत्रक राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार अप्रैल सत्र की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे एनटीए-जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से परीक्षा की उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए ने जेईई मेन सत्र 2 की उत्तर कुंजी पर आपत्तियां दर्ज करने की तारीख 14 अप्रैल तय की है।
जेईई मेन सत्र 2 की अनंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। इसके अलावा एनटीए ने प्रश्न पत्रों के साथ पेपर 1 (बी.ई/बी.टेक) की अनंतिम उत्तर कुंजी में रुचि रखने वालों के लिए वेबसाइट पर रिकॉर्ड की गई प्रतिक्रियाएं भी अपलोड की हैं।
जारी अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार 14 अप्रैल रात 11 बजे तक उत्तर कुंजी पर आपत्ति जता सकते हैं। छात्रों को प्रति चुनौती 200 रुपये का शुल्क देना होगा। प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से रात्रि 11:50 बजे तक स्वीकार किया जाएगा।
बता दें कि जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा 4 से 12 अप्रैल तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। एनटीए ने पेपर 1 परीक्षा 4, 5, 6, 8, 9 को आयोजित की जबकि पेपर 2 परीक्षा 12 अप्रैल को आयोजित की गई थी।
Also readJEE Main 2024 Exam Paper 2 LIVE: जेईई मेन पेपर 2 एनालिसिस, आंसर की जारी, रिजल्ट डेट
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके JEE Main Session 2 Paper 1 Answer Key डाउनलोड कर सकते हैं-