जेईई एएटी कट-ऑफ से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को ही योग्य माना जाएगा। आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए कोई अलग रैंकिंग नहीं होगी।
Abhay Pratap Singh | June 14, 2024 | 04:50 PM IST
नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT Madras) ने आज यानी 14 जून को जेईई एडवांस एएटी 2024 रिजल्ट जारी कर दिया है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 में उपस्थित हुए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
जेईई एडवांस एएटी स्कोरकार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। संयुक्त कार्यान्वयन समिति द्वारा जारी कट-ऑफ से अधिक अंक लाने वाले उम्मीदवारों को ही जेईई एडवांस एएटी परिणाम 2024 में उत्तीर्ण माना जाएगा।
जेईई एडवांस एएटी 2024 उत्तीर्ण उम्मीदवारों को प्रवेश के लिए कक्षा 12वीं में 75% अंकों के मानदंडों को पूरा करना होगा। कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा में अनिवार्य विषयों के रूप में फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित होना चाहिए। वहीं, एससी/ एसटी/ दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवार के लिए कक्षा 12वीं में न्यूनतम योग्यता अंक 65% है।
बताया गया कि, एएटी में उम्मीदवारों के लिए कोई अलग रैंकिंग नहीं होगी। जेईई एडवांस एएटी के लिए सीटों का आवंटन जेईई एडवांस 2024 में कैटेगरी-वाइज ऑल इंडिया रैंक (AIR) के आधार पर किया जाएगा। जेईई एडवांस 2024 परीक्षा में सफल कैंडिडेट ही एएटी में उपस्थित हुए थे।
बीआर्क (आर्किटेक्चर) कार्यक्रम में प्रवेश लेने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को एएटी पास करना अनिवार्य है। बीआर्क कार्यक्रम केवल आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी, आईआईटी खड़गपुर और आईआईटी रुड़की में उपलब्ध हैं। बीआर्क कार्यक्रम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट संस्थान की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
जेईई एडवांस एएटी रिजल्ट 2024 निम्नलिखित चरणों की सहायता से कैंडिडेट आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं: