JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस के लिए 23 अप्रैल से jeeadv.ac.in पर शुरू होगा पंजीकरण; परीक्षा तिथि जानें

Abhay Pratap Singh | April 21, 2025 | 09:58 AM IST | 2 mins read

जेईई एडवांस्ड 2025 एप्लीकेशन विंडो 2 मई को बंद कर दी जाएगी, जबकि फीस भुगतान की अंतिम तिथि 5 मई तय की गई है।

जेईई एडवांस 2025 के लिए 2,50,236 कैंडिडेट पात्र हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जेईई एडवांस 2025 के लिए 2,50,236 कैंडिडेट पात्र हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur) की ओर से 23 अप्रैल को सुबह 10 बजे से जेईई एडवांस 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जेईई मेन 2025 में शीर्ष ढाई लाख रैंक हासिल करने वाले कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर जेईई एडवांस 2025 आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।

इस बार जेईई एडवांस 2025 परीक्षा में शामिल होने के लिए 2,50,236 कैंडिडेट पात्र हैं। जेईई मेन टाई ब्रेकिंग रूल के तहत जेईई एडवांस के लिए पात्र कैंडिडेट की संख्या 2,50,000 से थोड़ी अधिक है। जेईई एडवांस्ड 2025 आवेदन विंडो 2 मई को बंद कर दी जाएगी, जबकि फीस भुगतान की अंतिम तिथि 5 मई तय की गई है।

जेईई एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, जेईई एडवांस 2025 परीक्षा 18 मई को दो पेपरों के लिए आयोजित की जाएगी। पेपर 1 का समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 का समय दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक है। जेईई एडवांस 2025 में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को दोनों पेपरों में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

Also readJEE Advanced 2025: जेईई एडवांस के लिए 2,50,236 कैंडिडेट पात्र; आवेदन लिंक, पंजीकरण और परीक्षा तिथि जानें

नोटिस के अनुसार, दिव्यांग उम्मीदवारों/ 40% से कम विकलांगता वाले और लिखने में कठिनाई वाले उम्मीदवारों द्वारा लेखक का चयन 17 मई को किया जाएगा। जेईई एडवांस 2025 एडमिट कार्ड 11 मई को जारी कर दी जाएगी, जो 18 मई (दोपहर 2:30 बजे) तक जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।

जेईई एडवांस 2025 के लिए आवेदन करने वाले भारतीय नागरिक महिला/ एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 1,600 रुपए शुल्क देना होगा, जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 3,200 रुपए है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

JEE Advanced Registration 2025: कैसे आवेदन करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं:

  • ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट करें।
  • जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन लिंक 2025 पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और ऑनलाइन शुल्क जमा करें।
  • भरे गए फॉर्म को सबमिट करें और प्रिंटआउट निकाल लें।
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications