Trusted Source Image

UPSC CSE Result 2024: यूपीएससी सिविल सेवा फाइनल रिजल्ट upsc.gov.in पर जल्द, आगे की प्रक्रिया जानें

Abhay Pratap Singh | April 21, 2025 | 09:08 AM IST | 2 mins read

यूपीएससी सीएसई अंतिम परिणाम 2024 के साथ ही कटऑफ अंक और टॉपर्स लिस्ट भी आयोग द्वारा साझा की जाएगी।

यूपीएससी फाइनल रिजल्ट 2024 मेन्स मेरिट लिस्ट और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपीएससी फाइनल रिजल्ट 2024 मेन्स मेरिट लिस्ट और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से जल्द ही यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम (CSE) 2024 के लिए अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा। आयोग की आधिकारिक घोषणा के बाद कैंडिडेट यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से यूपीएससी सिविल सेवा फाइनल रिजल्ट 2024 की जांच कर सकेंगे।

यूपीएससी सीएसई 2024 फाइनल रिजल्ट में मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार राउंड में कैंडिडेट के प्रदर्शन के आधार पर अनुशंसित उम्मीदवारों की मेरिट सूची शामिल होगी। यूपीएससी सीएसई मेन एग्जाम 2024 में सफल कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था, जिसका आयोजन 7 जनवरी से 17 अप्रैल, 2025 तक किया गया।

यूपीएससी सीएसई 2024 अंतिम परिणाम में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम शामिल होंगे। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के माध्यम से कुल 1,132 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करेगा। यूपीएससी सिविल सेवा भर्ती चयन प्रक्रिया में प्रीलिम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू को शामिल किया गया है।

Also readUPSC NDA, NA 2 2024 Final Result: यूपीएससी एनडीए, एनए 2 फाइनल रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, 792 कैंडिडेट चयनित

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के तहत इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (IAS), भारतीय पुलिस सर्विसेज (IPS) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (IFS), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस), इंडियन पोस्टल सर्विसेज, भारतीय डाक सेवा, इंडियन ट्रेड सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं के लिए रिक्त पदों पर भर्ती हेतु पात्र उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।

यूपीएससी सीएसई अंतिम परिणाम के बाद क्या होगा?

यूपीएससी सीएसई फाइनल रिजल्ट में चयनित उम्मीदवारों को उनकी रैंक, वरीयता और उपलब्धता के आधार पर विभिन्न सेवाएं और कैडर आवंटित किए जाएंगे। सभी उम्मीदवारों (अनुशंसित और गैर-अनुशंसित) के आधिकारिक अंक अंतिम परिणाम घोषित होने के कुछ दिनों बाद जारी किए जाएंगे।

UPSC CSE Result 2024 Final Result: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से यूपीएससी सीएसई फाइनल रिजल्ट 2024 डाउनलोड कर सकेंगे:

  • यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “नया क्या है” सेक्शन पर विजिट करें।
  • “यूपीएससी सिविल सेवा अंतिम परिणाम 2024” पर क्लिक करें।
  • पीडीएफ डाउनलोड करें और अपना रोल नंबर/नाम खोजें।
MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications