AIIMS NORCET 8 Result 2025: एम्स नारसेट 8 स्टेज 1 रिजल्ट aiimsexams.ac.in पर जारी, डाउनलोड प्रक्रिया जानें

नर्सिंग ऑफिसर भर्ती - सीईटी 2025 के लिए कुल 72,462 आवेदकों में से 68,074 ने परीक्षा दी और 38,173 कैंडिडेट उत्तीर्ण हुए।

एम्स NORCET स्टेज 1 परीक्षा 12 अप्रैल, 2025 को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एम्स NORCET स्टेज 1 परीक्षा 12 अप्रैल, 2025 को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | April 21, 2025 | 07:31 AM IST

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET) 8 स्टेज 1 के परिणाम जारी कर दिए हैं। नारसेट 8 स्टेज 1 एग्जाम 2025 में उपस्थित हुए उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर एम्स नारसेट 8 स्टेज 1 रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

एम्स NORCET स्टेज 1 परीक्षा 12 अप्रैल, 2025 को आयोजित की गई थी। एम्स द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, नर्सिंग ऑफिसर भर्ती - सीईटी 2025 के लिए कुल 72,462 आवेदकों में से 68,074 ने परीक्षा दी और 38,173 उत्तीर्ण हुए। कुल 11,472 कैंडिडेट को चरण 2 परीक्षा के लिए चयनित किया गया है।

AIIMS NORCET 8 Stage 1 Result 2025: कैसे डाउनलोड करें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट एम्स नारसेट 8 स्टेज 1 रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद, “रिक्रूटमेंट” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • फिर “नर्सिंग ऑफिसर (NORCET-8)” परिणाम लिंक का चयन करें।
  • “NORCET-8 स्टेज 1 परिणाम 2025” पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • एम्स नारसेट 5 रिजल्ट पीडीएफ 2025 में कैंडिडेट अपना रोल नंबर जांचें।

Also readNEET UG 2025 Admit Card: नीट यूजी एडमिट कार्ड 1 मई तक neet.nta.nic.in पर होगा जारी, परीक्षा 4 मई को

AIIMS NORSET 8 Result PDF 2025: स्कोरकार्ड विवरण

  • परीक्षा का नाम
  • परीक्षा तिथि
  • अभ्यर्थियों के रोल नंबर
  • अभ्यर्थियों की श्रेणी
  • श्रेणी
  • दिव्यांग स्थिति
  • अभ्यर्थियों का प्रतिशत
  • परिणाम घोषणा तिथि
  • NORCET 8 प्रारंभिक कट ऑफ
  • NORCET 8 मुख्य परीक्षा तिथि

AIIMS NORCET 8 stage 1 cut-off marks: कटऑफ

कैंडिडेट नीचे दी गई सारणी में एम्स नारसेट स्टेज 1 कटऑफ अंकों की जांच कर सकते हैं:

कैटेगरीकटऑफ पर्सेंटाइलपीडब्ल्यूडी कटऑफ पर्सेंटाइल

अनारक्षित

93.5335077

45.3976555

ईडब्ल्यूएस

78.2853953

47.7818257

ओबीसी

83.1213092

40.7380204

एससी

80.1392602

35.2381232

एसटी

73.6786438

44.6323119

AIIMS NORCET 8 Stage 2 Exam 2025: चरण 2 के बारे में

स्टेज 2 के लिए सभी प्रोविजनली क्वालिफाई उम्मीदवारों को 20 से 22 अप्रैल (शाम 5 बजे तक) तक MyPage के माध्यम से पोर्टल पर परीक्षा शहर का चयन करना होगा। NORCET 8 चरण 2 के लिए एडमिट कार्ड 29 अप्रैल को जारी किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications