JEE Advanced 2025: आईआईटी मंडी के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? एलिजिबिलिटी और कटऑफ रैंक जानें

जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही आईआईटी मंडी में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।

एक अभ्यर्थी लगातार दो वर्षों में अधिकतम दो बार जेईई एडवांस्ड परीक्षा दे सकता है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | January 13, 2025 | 03:44 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मंडी (IIT Mandi) में इंजीनियरिंग प्रोग्राम में दाखिला लेने वाले उम्मीदवारों को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम - एडवांस्ड (JEE-Advanced) में शामिल होना अनिवार्य है। जेईई - एडवांस्ड में उपस्थित होने से पहले उम्मीदवारों को जेईई मेन परीक्षा देनी होती है। जेईई मेन एंट्रेंस एग्जाम में शीर्ष 2.5 लाख रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार ही जेईई एडवांस परीक्षा में उपस्थित होते हैं। आईआईटी मंडी के लिए जेईई एडवांस्ड 2025 कटऑफ जोसा जारी करेगा।

जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले ही आईआईटी मंडी में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। JoSAA काउंसलिंग के प्रत्येक राउंड के बाद आईआईटी मंडी के लिए जेईई एडवांस्ड कटऑफ जारी किया जाएगा। जेईई एडवांस्ड आईआईटी मंडी कटऑफ 2025 ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक के रूप में उपलब्ध होगी। जेईई एडवांस्ड में उच्च रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों के पास आईआईटी मंडी में बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए अधिक संभावना होगी।

आईआईटी मंडी जेईई एडवांस्ड कटऑफ 2025 -

आईआईटी मंडी कटऑफ निर्धारित करते समय सीटों की उपलब्धता, पिछले वर्ष के जेईई एडवांस्ड कटऑफ, अभ्यर्थी जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए उपस्थित उम्मीदवार, परीक्षा का कठिनाई स्तर और आईआईटी मंडी में पाठ्यक्रमों में उपलब्ध सीटों की कुल संख्या जैसे विभिन्न कारकों पर विचार करता है। बता दें कि, आईआईटी मंडी हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर की कमांद घाटी में स्थित है। यह दूसरी पीढ़ी के 8 नई आईआईटी में से एक है।

जेईई एडवांस्ड एलिजिबिलिटी -

आईआईटी कानपुर ने आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर संशोधित जेईई एडवांस्ड 2025 पात्रता मानदंड की घोषणा कर दी है। प्राधिकरण 18 मई, 2025 को जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा आयोजित करेगी। कक्षा 12वीं में 75% अंक हासिल करने वाले सामान्य और ओबीसी उम्मीदवार तथा इंटरमीडिएट में 65% अंक प्राप्त करने वाले छात्र जेईई एडवांस के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, आवेदकों को अपनी श्रेणी के शीर्ष 20% में योग्यता परीक्षा स्कोर प्राप्त करना चाहिए।

Also read JEE Advanced 2025: आईआईटी खड़गपुर के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? कटऑफ अंक और पात्रता जानें

जेईई एडवांस्ड के लिए जेईई मेन में प्रदर्शन -

जेईई एडवांस में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को जेईई मेन पास होना अनिवार्य है। इसके लिए कैंडिडेट को जेईई मेन में शीर्ष 2,50,000 उम्मीदवारों में शामिल होना भी आवश्यक है। उम्मीदवार श्रेणियों के लिए आरक्षण प्रतिशत की जांच नीचे कर सकते हैं:

  • सामान्य-ईडब्ल्यूएस - 10%
  • ओबीसी-एनसीएल - 27%
  • एससी - 15%
  • एसटी - 7.5%
  • ओपन - 40.5%
  • दिव्यांगजन - उपरोक्त सभी में 5% क्षैतिज आरक्षण।

शीर्ष 2,50,000 उम्मीदवारों का श्रेणीवार विवरण -

किसी भी श्रेणी में समान रैंक के साथ उम्मीदवारों की कुल संख्या 2,50,000 से अधिक हो सकती है। उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में जेईई एडवांस के लिए श्रेणीवार ढाई लाख कैंडिडेट की संख्या की जांच कर सकते हैं:

कैटेगरी शीर्ष उम्मीदवारों की संख्या
ओपन 96187 101250
ओपन-पीडब्ल्यूडी 5063
जनरल-ईडब्ल्यूएस 23700 25000
जनरल-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी 1250
ओबीसी-एनसीएल 64125 67500
ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी 3375
एससी 35625 37500
एससी-पीडब्ल्यूडी 1875
एसटी 17812 18750
एसटी-पीडब्ल्यूडी 938

Also read JEE Main 2025: जेईई मेन 2025 के लिए अच्छी रैंक क्या है? एनालिसिस और टिप्स जानें

आईआईटी मंडी जेईई एडवांस्ड कट ऑफ 2025 (अपेक्षित) -

आईआईटी मंडी की कटऑफ 2025 JoSAA काउंसलिंग के बाद जारी की जाएगी। जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए आईआईटी मंडी की कुल कटऑफ 21 से 23,698 तक थी।

  • सामान्य श्रेणी के लिए CSE की शुरुआती रैंक 2,869 और समापन रैंक 3,118 थी।
  • जनरल के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 6,909 और सिविल इंजीनियरिंग की क्लोजिंग रैंग 12,562 थी।
  • ईडब्ल्यूएस श्रेणी में CSE की रैंक 489 और सिविल इंजीनियरिंग की रैंक 1,953 पर बंद हुई।
  • एससी उम्मीदवारों के लिए CSE के लिए 761 और सिविल इंजीनियरिंग के लिए 2,546 की समापन रैंक थी।
  • एसटी उम्मीदवारों ने CSE के लिए 371 और सिविल इंजीनियरिंग के लिए 795 रैंक हासिल की।

आईआईटी मंडी बीटेक पाठ्यक्रम और शुल्क -

आईआईटी मंडी के बीटेक कोर्स में माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक & वीएलएसआई, इंजीनियरिंग फिजिक्स, डेटा साइंस, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE), बायोइंजीनियरिंग, जनरल इंजीनियरिंग, मटेरियल साइंस इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच शामिल है। आईआईटी मंडी में बीटेक प्रोग्राम की कुल ट्यूशन फीस 8 लाख रुपये है। हालांकि, आईआईटी मंडी की फीस छात्रों द्वारा चुने गए कोर्स या विशेषज्ञता के आधार पर अलग-अलग होती है।

अपेक्षित आईआईटी मंडी जेईई एडवांस्ड कटऑफ 2025 -

जोसा ने कैटेगरी-वाइज आईआईटी मंडी की जेईई एडवांस्ड कटऑफ जारी की है। उम्मीदवारों को सामान्य श्रेणी के लिए न्यूनतम 35% अंक, OBC-NCL/EWS को 31.5% और SC/ST/PwD उम्मीदवारों को 17.5% अंक प्राप्त करने होंगे। बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को आईआईटी मंडी जेईई एडवांस्ड कटऑफ 2025 को पूरा करना होगा। नीचे दी गई सारणी में सामान्य वर्ग के लिए आईआईटी मंडी जेईई एडवांस्ड कटऑफ 2024 की जांच कर सकते हैं:

कोर्स राउंड 1 (क्लोजिंग रैंक) लास्ट राउंड (क्लोजिंग रैंक)
बीटेक जनरल इंजीनियरिंग
10134 10842
बीटेक इन मटेरियल साइंस इंजीनियरिंग 12810 14440
बीटेक मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग
3904 4089
बीटेक इन माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक & वीएलएसआई 5467 6643
बीटेक बायोइंजीनियरिंग 12957 14239
बीटेक सिविल इंजीनियरिंग 11499 12562
बीटेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग 2869 3118
बीटेक डेटा साइंस एंड इंजीनियरिंग 3837 3918
बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
6400 6909
बीटेक इंजीनियरिंग फिजिक्स 9717 10475
बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग 8829 9734


[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]