JEE Advanced 2025: 5 से 18 नवंबर 2024 के बीच बीटेक ड्रॉपआउट को थर्ड अटेम्प्ट के लिए 3 दस्तावेज जमा करना जरूरी

Santosh Kumar | January 25, 2025 | 11:00 PM IST | 2 mins read

शेड्यूल के अनुसार, जेईई एडवांस्ड 2025 पंजीकरण 23 अप्रैल से शुरू होगा और परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 मई है।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT कानपुर) 18 मई को JEE एडवांस्ड 2025 परीक्षा आयोजित करेगा। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT कानपुर) 18 मई को JEE एडवांस्ड 2025 परीक्षा आयोजित करेगा। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: संयुक्त प्रवेश बोर्ड (जेएबी) ने 5 नवंबर की अधिसूचना के आधार पर कॉलेज छोड़ने वाले उम्मीदवारों को संयुक्त प्रवेश परीक्षा उन्नत (जेईई एडवांस्ड) 2025 के लिए पंजीकरण करने के लिए कुछ दस्तावेज अपलोड करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर संशोधित जेईई एडवांस्ड 2025 सूचना विवरणिका भी अपलोड की गई है।

जेईई एडवांस्ड 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर नवीनतम अपडेट में कहा गया है, “सर्वोच्च न्यायालय के हालिया आदेश दिनांक 10 जनवरी, 2025 के परिणामस्वरूप, जो छात्र 2023 में पहली बार अपनी कक्षा 12 की परीक्षा में उपस्थित हुए और अपने पाठ्यक्रमों से हट गए और 5 से 18 नवंबर, 2024 के बीच पढ़ाई छोड़ दी, उन्हें जेईई (एडवांस्ड) 2025 के लिए पंजीकरण करने की अनुमति दी जाएगी।”

आईआईटी कानपुर जेईई एडवांस्ड की वेबसाइट पर भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के हालिया आदेश का हवाला दिया गया। इस दौरान ऐसे अभ्यर्थियों को तीसरे प्रयास के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी-

  • फॉर्म विथड्रॉवन-सर्टिफिकेट में दिए गए प्रारूप के अनुसार, उनके संस्थान के प्रमुख से विधिवत मुहर लगा हुआ और हस्ताक्षरित पत्र।
  • फॉर्म विथड्रॉवन- हलफनामे में दिए गए प्रारूप के अनुसार 10 रुपये के गैर-न्यायिक स्टाम्प पेपर पर नोटरी पब्लिक द्वारा विधिवत मुहर लगाकर और सत्यापित करके हलफनामा।
  • यदि उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से अधिक है तो हलफनामा उसका होना चाहिए। यदि आयु 18 वर्ष से कम है तो हलफनामा उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक द्वारा दिया जाना चाहिए।
  • अभ्यर्थी को उसके कॉलेज/विश्वविद्यालय/संस्थान से जारी किया गया वापसी पत्र/अधिसूचना।

Also readJEE Main 2025 Live: जेईई मेन जनवरी सेशन परीक्षा एनालिसिस, आंसर की, क्वेश्चन पेपर सॉल्यूशन; कटऑफ जानें

JEE Advanced 2025: पंजीकरण कब होगा शुरू?

सुप्रीम कोर्ट ने 10 जनवरी को जेएबी को निर्देश दिया था कि वह 5 से 18 नवंबर 2024 के बीच कोर्स छोड़ने वाले छात्रों को जेईई एडवांस्ड के लिए पंजीकरण करने की अनुमति दे। यह फैसला तब आया जब जेईई एडवांस्ड के लिए प्रयासों की संख्या दो से बढ़ाकर तीन करने के एक महीने बाद, जेएबी ने जेईई एडवांस्ड में प्रयासों की संख्या से संबंधित पिछले वर्षों में इस्तेमाल किए गए पहले के पात्रता मानदंड को बहाल करने का फैसला किया।

आईआईटी कानपुर 18 मई को जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा आयोजित करेगा। महत्वपूर्ण तिथियों के अनुसार, जेईई एडवांस्ड 2025 पंजीकरण 23 अप्रैल से शुरू होगा और परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 मई है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications