JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस 2024 रजिस्ट्रेशन डेट में किया गया बदलाव, नई तिथि जारी

जेईई एडवांस आवेदन फॉर्म उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम में अंतिम तिथि तक भर सकेंगे।

जेईई ए़डवांस 2024 एग्जाम 26 मई को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)जेईई ए़डवांस 2024 एग्जाम 26 मई को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | April 10, 2024 | 07:30 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी मद्रास) ने आज यानी 10 अप्रैल को जेईई एडवांस 2024 पंजीकरण तिथि में बदलाव किया है। जारी शेड्यूल के अनुसार, संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस 2024 (जेईई एडवांस 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू की जाएगी।

उम्मीदवारों के लिए जेईई एडवांस 2024 आवेदन प्रक्रिया 7 मई को बंद कर दी जाएगी। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास ने इससे पहले जेईई एडवांस 2024 रजिस्ट्रेशन तिथि 21 अप्रैल से 30 अप्रैल तक निर्धारित की थी। जेईई एडवांस 2024 पंजीकरण शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 10 मई तय की गई है।

Background wave

जेईई एडवांस 2024 परीक्षा का आयोजन 26 मई को किया जाएगा। संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस 2024 में भाग लेने वाले आवेदकों के लिए 17 मई से 26 मई तक आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई एडवांस एडमिट कार्ड 2024 जारी किया जाएगा। जेईई एडवांस 2024 हाल टिकट डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

जेईई एडवांस 2024 में आवेदन के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 अक्टूबर 1999 को या उसके बाद होना चाहिए। इसके अलावा एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Also readNCHM JEE 2024: एनसीएचएम जेईई करेक्शन विंडो nchm.ntaonline.in पर खुली, 12 अप्रैल तक करें सुधार

सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों और एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट से 1,600 रुपये शुल्क लिया जाएगा, जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों को 3,200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। वहीं, विदेशी नागरिक जैसे सार्क देशों के कैंडिडेट से 100 अमेरिकी डॉलर और गैर-सार्क देशों के उम्मीदवारों से 200 अमेरिकी डॉलर आवेदन शुल्क लिया जाएगा।

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम 2024 दो पेपरों (पेपर-1, पेपर-2) के लिए आयोजित की जाएगी। पेपर-1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर-2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित होगी।

जेईई मेन 2024 के टॉप 2.50 लाख उम्मीदवार शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) कार्यक्रमों में शॉर्टलिस्ट होने के लिए जेईई एडवांस 2024 के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications