JCECEB 2025 Registration: जेसीईसीईबी रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन, 15 जून को होगा एग्जाम, जानें प्रक्रिया, लास्ट डेट

बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को फीस से छूट दी गई है। इस परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 20 मई, 2025 है।

जेसीईसीईबी 2025 पंजीकरण से संबंधित विवरण इस लेख में दिए गए हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | April 20, 2025 | 04:15 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (जेसीईसीईबी) ने आज यानी 20 अप्रैल को जेसीईसीईबी 2025 प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण विंडो खोल दी है। योग्य उम्मीदवार जेसीईसीईबी 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट agriculturecet.jceceb.org.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जेसीईसीईबी 2025 पंजीकरण से संबंधित विवरण इस लेख में दिए गए हैं।

जेसीईसीईबी 2025 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क कैटेगरी के हिसाब से तय किया गया है। सभी कैटेगरी के एससी, एसटी और महिला आवेदकों के लिए पीसीएम और पीसीबी ग्रुप में फीस ₹450 है, जबकि पीसीएमबी ग्रुप के लिए ₹500 देने होंगे।

वहीं, सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, बीसी-I और बीसी-II श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पीसीएम और पीसीबी के लिए ₹900 और पीसीएमबी के लिए ₹1000 आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

JCECEB 2025 Registration: रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट, परीक्षा तिथि

बेंचमार्क दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है। इस परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 20 मई, 2025 है। कृषि और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों के लिए यह परीक्षा 15 जून, 2025 को आयोजित की जाएगी।

जेसीईसीईबी 2025 बीवीएससी एंड एएच (पशु चिकित्सा और पशुपालन), बीएससी (ऑनर्स) कृषि, बागवानी, बीटेक (कृषि इंजीनियरिंग), डेयरी प्रौद्योगिकी और बीएफएससी (मत्स्य पालन) जैसे पाठ्यक्रमों में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए होगी।

Also read Bihar Police Constable Recruitment 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती पंजीकरण की लास्ट डेट 25 अप्रैल तक बढ़ी

JCECEB 2025 Exam Pattern: जेसीईसीईबी 2025 परीक्षा पैटर्न

जेसीईसीईबी 2025 में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। किसी भी अनुत्तरित उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा। प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा।

परीक्षा का पाठ्यक्रम सीबीएसई द्वारा कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम पर आधारित होगा। अभ्यर्थी नीचे दी गई तालिका में पीसीएम, पीसीबी पीसीएमबी प्रवेश परीक्षा के पैटर्न को देख और समझ सकते हैं-

विषय समूह

विषय

प्रश्नों की संख्या

प्रश्नों का प्रकार

पीसीएम

भौतिकी, रसायन और गणित

भौतिकी – 50

रसायन – 50

गणित – 50

वस्तुनिष्ठ प्रकार

पीसीबी

भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान

भौतिकी – 50

रसायन – 50

जीव विज्ञान – 50

वस्तुनिष्ठ प्रकार

पीसीएमबी

भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान और गणित

भौतिकी – 50

रसायन – 50

जीव विज्ञान – 50

गणित – 50

वस्तुनिष्ठ प्रकार

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]