Jam 2026 Registration: आईआईटी बॉम्बे ने जैम 2026 रजिस्ट्रेशन की तिथि 20 अक्टूबर तक बढ़ाई; लेटेस्ट अपडेट जानें

Abhay Pratap Singh | October 12, 2025 | 04:12 PM IST | 1 min read

आईआईटी जैम 2026 प्रवेश परीक्षा के माध्यम से शैक्षणिक वर्ष 2026-27 के लिए 22 आईआईटी में 89 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए कुल 3,000 सीटें उपलब्ध हैं।

इससे पहले, आईआईटी जेएएम 2026 पंजीकरण 2026 की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
इससे पहले, आईआईटी जेएएम 2026 पंजीकरण 2026 की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (IIT Bombay) ने जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स 2026 (JAM 2026) के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in पर जाकर आईआईटी जैम 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आईआईटी जैम 2026 पंजीकरण शुल्क के रूप में महिला/ एससी/ एसटी/ दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 1,000 रुपए तथा दो पेपर के लिए 1,350 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क एक पेपर के लिए 2,000 रुपए और दो पेपर के लिए 2,700 रुपए है।

आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, परीक्षा शहर/ टेस्ट पेपर/ श्रेणी/ जेंडर/ जन्मतिथि बदलने के लिए आवेदन शुल्क के अलावा उम्मीदवारों को 300 रुपए का अतिरिक्त शुल्क जमा करना होगा। आगे कहा गया कि, अभ्यर्थी अधिकतम दो टेस्ट पेपर में शामिल हो सकते हैं और अधिकतम तीन परीक्षा शहरों का चयन कर सकते है।

Also readJAM 2026: आईआईटी बॉम्बे ने जैम वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in लॉन्च की, 5 सितंबर से JOAPS आवेदन

पात्रता मानदंड के अनुसार, जिन अभ्यर्थियों ने स्नातक (UG) की डिग्री पूरी कर ली है या वर्तमान में यूजी कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हैं, वे जैम 2026 परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। जेएएम में अर्हता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी आईआईटी में विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में 3000 सीटों पर प्रवेश ले सकते हैं।

शैक्षणिक वर्ष 2026-27 के लिए 22 आईआईटी में 89 स्नातकोत्तर कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। जैम 2026 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू है। इससे पहले, जैम रजिस्ट्रेशन 2026 की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर थी। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए आईआईटी जैम 2026 की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Indian Institute of Technology Kanpur: नए पाठ्यक्रम

आईआईटी कानपुर द्वारा शुरू किए गए तीन नए पाठ्यक्रमों की जांच यहां कर सकते हैं:

  • सतत ऊर्जा इंजीनियरिंग में एकीकृत पीएचडी (न्यूनतम 6 वर्ष)।
  • अर्थशास्त्र में एमएससी।
  • रसायन विज्ञान में एमएससी-पीएचडी डुअल डिग्री कार्यक्रम।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications