Saurabh Pandey | July 30, 2025 | 12:44 PM IST | 1 min read
इस वर्ष, आईआईटी बॉम्बे JAM 2026 का आयोजन करेगा। पिछले वर्ष,आईआईटी दिल्ली ने इस परीक्षा का आयोजन किया था। जैम 2026, 21 आईआईटी में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है।
नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM) 2026 के लिए वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in लॉन्च कर दी है। JAM ऑनलाइन आवेदन प्रसंस्करण प्रणाली (JOAPS) की वेबसाइट 5 सितंबर को खुलेगी। उम्मीदवार 12 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
इस वर्ष, आईआईटी बॉम्बे JAM 2026 का आयोजन करेगा। पिछले वर्ष,आईआईटी दिल्ली ने इस परीक्षा का आयोजन किया था। जैम 2026, 21 आईआईटी में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है, जिनमें मास्टर ऑफ साइंस (MSc), जॉइंट मास्टर ऑफ साइंस (MSc) - PhD, मास्टर ऑफ साइंस (MSc) पीएचडी डुअल प्रोग्राम, इंटीग्रेटेड पीएचडी, और मास्टर ऑफ साइंस (MSc) - मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (MTech) कार्यक्रम शामिल हैं।
लिंग / श्रेणी | एक पेपर के लिए शुल्क | दो पेपर के लिए शुल्क |
---|---|---|
महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग (PwD) | 1000 रुपये | 1350 रुपये |
अन्य सभी वर्ग | 2000 रुपये | 2700 रुपये |
आईआईटी बॉम्बे ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर JAM प्रवेश पत्र 5 जनवरी, 2026 को अपलोड करेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।
आईआईटी बॉम्बे जैम परीक्षा 15 फरवरी, 2026 को आयोजित करेगी, जबकि परिणामों की घोषणा 20 मार्च, 2026 को की जाएगी।
झारखंड पीसीबी, पीसीएम और पीसीएमबी विषय समूहों के परिणाम 31 जुलाई, 2025 से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in के होमपेज पर "रिजल्ट कॉलम" के माध्यम से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
Santosh Kumar