JAM 2026: आईआईटी बॉम्बे ने जैम वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in लॉन्च की, 5 सितंबर से शुरू होगा आवेदन

Saurabh Pandey | July 30, 2025 | 12:44 PM IST | 1 min read

इस वर्ष, आईआईटी बॉम्बे JAM 2026 का आयोजन करेगा। पिछले वर्ष,आईआईटी दिल्ली ने इस परीक्षा का आयोजन किया था। जैम 2026, 21 आईआईटी में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है।

इस वर्ष IIT बॉम्बे JAM 2026 का आयोजन करेगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
इस वर्ष IIT बॉम्बे JAM 2026 का आयोजन करेगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM) 2026 के लिए वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in लॉन्च कर दी है। JAM ऑनलाइन आवेदन प्रसंस्करण प्रणाली (JOAPS) की वेबसाइट 5 सितंबर को खुलेगी। उम्मीदवार 12 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

इस वर्ष, आईआईटी बॉम्बे JAM 2026 का आयोजन करेगा। पिछले वर्ष,आईआईटी दिल्ली ने इस परीक्षा का आयोजन किया था। जैम 2026, 21 आईआईटी में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है, जिनमें मास्टर ऑफ साइंस (MSc), जॉइंट मास्टर ऑफ साइंस (MSc) - PhD, मास्टर ऑफ साइंस (MSc) पीएचडी डुअल प्रोग्राम, इंटीग्रेटेड पीएचडी, और मास्टर ऑफ साइंस (MSc) - मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (MTech) कार्यक्रम शामिल हैं।

IIT JAM 2026: आवेदन शुल्क

लिंग / श्रेणी
एक पेपर के लिए शुल्क
दो पेपर के लिए शुल्क
महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग (PwD)
1000 रुपये
1350 रुपये
अन्य सभी वर्ग
2000 रुपये
2700 रुपये

IIT JAM 2026: एडमिट कार्ड डेट

आईआईटी बॉम्बे ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर JAM प्रवेश पत्र 5 जनवरी, 2026 को अपलोड करेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।

Also read JCECEB 2025 Result: झारखंड पीसीएम, पीसीबी, पीसीएमबी विषयों का रिजल्ट 31 जुलाई को होगा घोषित, अधिसूचना जारी

IIT JAM 2026: परीक्षा तिथि

आईआईटी बॉम्बे जैम परीक्षा 15 फरवरी, 2026 को आयोजित करेगी, जबकि परिणामों की घोषणा 20 मार्च, 2026 को की जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications