JAC Compartment Exam 2025: झारखंड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट परीक्षा पंजीकरण जारी, फीस डिटेल जानें

इस वर्ष से कंपार्टमेंट परीक्षा के साथ इंप्रूवमेंट परीक्षा का भी आयोजन किया जा रहा है। जेएसी माध्यमिक/इंटरमीडिएट परीक्षा, 2025 में उत्तीर्ण छात्र/छात्रा इंप्रूवमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

इस वर्ष से कंपार्टमेंट परीक्षा के साथ इंप्रूवमेंट परीक्षा का भी आयोजन किया जा रहा है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | July 7, 2025 | 05:52 PM IST

नई दिल्ली : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) ने झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जेएसी 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। विद्यार्थी 10 जुलाई 2025 तक विना विलंब शुल्क के साथ आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

ऐसे परीक्षार्थी जो वार्षिक माध्यमिक/इंटरमीडिएट परीक्षा, 2025 में अधिकतम (अतिरिक्त विषय सहित) तीन विषयों में अनुत्तीर्ण हैं, कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस वर्ष से कंपार्टमेंट परीक्षा के साथ इंप्रूवमेंट परीक्षा का भी आयोजन किया जा रहा है। जेएसी माध्यमिक/इंटरमीडिएट परीक्षा, 2025 में उत्तीर्ण छात्र/छात्रा इंप्रूवमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

JAC Compartment Exam 2025: शुल्क विवरण जानें

झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं की कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करते समय बैंक में RTGS के माध्यम से बिना विलंब शुल्क फीस जमा करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2025 है। विलंब शुल्क सहित ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने एवं चालान जेनरेट करने की तिथि 11 जुलाई से 15 जुलाई 2025 है।

झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं की कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए विलंब शुल्क सहित फीस जमा करने की अंतिम 18 जुलाई 2025 तक है।

JAC Compartment Exam 2025: कंपार्टमेंट परीक्षा शुल्क विवरण

क्रम
विवरण
माध्यमिक
इंटरमीडिएट
1.
परीक्षा आवेदन पत्र
100 रुपये
100 रुपये
2.
परीक्षा शुल्क
200 रुपये


एक विषय के लिए

200 रुपये

एक से अधिक विषय के लिए

250 रुपये
3.
लोकल लेवी
210 रुपये
280 रुपये
4.
विविध शुल्क
100 रुपये
100 रुपये
5.
अंक पत्रक शुल्क
100 रुपये
100 रुपये
6.
परीक्षा विलंब शुल्क
300 रुपये
400 रुपये

Also read JAC 8th Special Exam 2025: झारखंड बोर्ड 8वीं विशेष परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन jac.jharkhand.gov.in पर शुरू

Jac Improvement fee 2025: इंप्रूवमेंट परीक्षा शुल्क

विवरण
माध्यमिक
इंटरमीडिएट
परीक्षा के लिए आवेदन पत्र शुल्क
120 रुपये
100 रुपये
परीक्षा शुल्क
230 रुपये प्रति विषय
600 रुपये
विविध शुल्क
100 रुपये
100 रुपये
परीक्षा विलम्ब शुल्क
400 रुपये
400 रुपये
अनुमति शुल्क
500 रुपये
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]