JAC Chandigarh 2024: जेएसी चंडीगढ़ 2024 काउंसलिंग शेड्यूल जारी, jacchd.admissions.nic.in पर करें पंजीकरण

जेएसी चंडीगढ़ 2024 काउंसलिंग के लिए कैंडिडेट को कैटेगरी के अनुसार 2,800 रुपये और 1,400 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

जेएसी चंडीगढ़ काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 2024 की अंतिम तिथि 23 जून है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जेएसी चंडीगढ़ काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 2024 की अंतिम तिथि 23 जून है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 22, 2024 | 11:23 AM IST

नई दिल्ली: संयुक्त प्रवेश समिति (JAC) द्वारा जेएसी चंडीगढ़ 2024 काउंसलिंग शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। जेएसी चंडीगढ़ 2024 काउंसलिंग पंजीकरण के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jacchd.admissions.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जेएसी चंडीगढ़ काउंसलिंग 2024 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 23 जून तय की गई है। जेएसी चंडीगढ़ काउंसलिंग 2024 का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। जेएसी चंडीगढ़ काउंसलिंग 2024 के लिए दस्तावेज सत्यापन 24 जून से 30 जून तक आयोजित किया जाएगा। जेएसी चंडीगढ़ काउंसलिंग 2024 राउंड 1 च्वाइस फिलिंग 4 जुलाई से शुरू होगी।

जेएसी चंडीगढ़ 2024 काउंसलिंग के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 2,800 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को जेएसी चंडीगढ़ काउंसलिंग शुल्क 1,400 रुपये ऑनलाइन माध्यम में जमा करना होगा।

Also readJAC Chandigarh Counseling 2024: जेएसी चंडीगढ़ काउंसलिंग पंजीकरण jacchd.admissions.nic.in पर शुरू, शुल्क जानें

JAC Chandigarh 2024 counseling schedule: काउंसलिंग शेड्यूल

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में जेएसी चंडीगढ़ काउंसलिंग 2024 शेड्यूल देख सकते हैं:

कार्यक्रमतिथि

जेएसी चंडीगढ़ काउंसलिंग पंजीकरण की अंतिम तिथि

23 जून

जेएसी चंडीगढ़ काउंसलिंग के लिए दस्तावेज सत्यापन

24 से 30 जून

खेल श्रेणी के आवेदकों की पात्रता स्थिति जारी

26 जून

आपत्तियों को हटाएं (यदि कोई हो तो)

27 जून

पात्र खेल श्रेणी के आवेदकों के लिए संशोधित सूची

29 जून

पात्र अभ्यर्थियों के लिए फिलिंग च्वाइस की अंतिम सूची (खेल श्रेणी और आरक्षित श्रेणियों के लिए)

4 जुलाई 2024


JAC Chandigarh Counselling 2024: चरण-1 और चरण-2 की तिथि

कैंडिडेट नीचे सारणी में जेएसी चंडीगढ़ काउंसलिंग 2024 राउंड-1 और राउंड-2 की तिथियां देख सकते हैं:

कार्यक्रमचरण-1 की तिथिचरण-2 की तिथि

जेएसी चंडीगढ़ काउंसलिंग विकल्प भरना (च्वाइस फिलिंग)

4 से 6 जुलाई

-

जेएसी चंडीगढ़ मॉक काउंसलिंग परिणाम

7 जुलाई

-

अभ्यर्थियों द्वारा विकल्पों को लॉक करना

8 से 9 जुलाई

15 से 17 जुलाई

जेएसी सीट आवंटन का पहला चरण

10 जुलाई

18 जुलाई

ऑनलाइन शुल्क भुगतान और अगले चरण में भाग लेने की तिथि

10 से 13 जुलाई

18 से 20 जुलाई

सीट आवंटन के पहले दौर के बाद विथड्रॉ

14 जुलाई

21 जुलाई

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications