ITBP Recruitment 2024: आईटीबीपी में हेड कांस्टेबल के 112 पदों पर होगी भर्ती, 7 जुलाई से आवेदन

Abhay Pratap Singh | July 2, 2024 | 03:44 PM IST | 2 mins read

आईटीबीपी हेड कांस्टेबल (एजुकेशन एंड स्ट्रेस काउंसलर) भर्ती 2024 के तहत कुल रिक्तियों में से 16 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए हैं।

आईटीबीपी हेड कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त है। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स' @ITBP)
आईटीबीपी हेड कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त है। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स' @ITBP)

नई दिल्ली: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में हेड कांस्टेबल (एजुकेशन एंड स्ट्रेस काउंसलर) के रिक्त पदों पर भर्ती निकली है। आईटीबीपी हेड कांस्टेबल भर्ती 2024 के तहत महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार 7 जुलाई से ऑफिशियल वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से आईटीबीपी में हेड कांस्टेबल की कुल 112 रिक्तियां भरी जाएंगी। जिनमें से 96 पदों पर मेल कैंडिडेट का चयन किया जाएगा, जबकि शेष 16 पद फीमेल कैंडिडेट के लिए आरक्षित किए गए हैं। आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 5 अगस्त है।

आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। हालांकि, एससी/ एसटी/ एक्स सर्विसमैन और महिला उम्मीदवारों को शुल्क में छूट दी गई है।

Also readIBPS CRP Clerk Recruitment 2024: आईबीपीएस सीआरपी क्लर्क XIV के लिए अधिसूचना जारी; आवेदन शुरू, जानें प्रक्रिया

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से साइकोलॉजी के साथ डिग्री या समकक्ष डिग्री हो। अथवा, कैंडिडेट के पास बैचलर ऑफ एजुकेशन या बैचलर ऑफ टीचिंग या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन, रिटन एग्जाम और मेडिकल एग्जाम के आधार पर होगा। आईटीबीपी भर्ती अभियान के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स में लेवल-04 के तहत 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

ITBP Head Constable Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया जानें?

नीचे बताए गए चरणों का पालन कर 7 जुलाई से आवेदन कर सकेंगे:

  • आटीबीपी की वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, आईटीबीपी हेड कांस्टेबल भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  • कैंडिडेट आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • भरे गए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications