ITBP Constable Driver Recruitment 2024: आईटीबीपी कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 8 अक्टूबर से आवेदन

आईटीबीपी कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती 2024 लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी और व्यापार से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

आईटीबीपी कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती 2024 प्रश्न पत्र में कुल 100 अंकों के लिए 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)
आईटीबीपी कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती 2024 प्रश्न पत्र में कुल 100 अंकों के लिए 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | September 13, 2024 | 01:08 PM IST

नई दिल्ली : भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) ने ग्रुप 'सी' के तहत कॉन्स्टेबल ड्राइवर के 545 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन रिक्तियों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 6 नवंबर 2024 तक है।

आईटीबीपी कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

ITBP Constable Driver Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

आईटीबीपी कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल परीक्षा (10वीं) उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास हैवी ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

ITBP Constable Recruitment 2024: कैटेगरीवाइज रिक्तियों का विवरण

आईटीबीपी कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती 2024 अधिसूचना के तहत कुल 545 पदों पर भर्ती की जानी है। रिक्तियों का कैटेगरीवाइज विवरण नीचे देख सकते हैं-

  • अनारक्षित - 209 पद
  • एससी - 77 पद
  • एसटी - 40 पद
  • ओबीसी - 164 पद
  • ईडब्ल्यूएस - 55 पद
  • कुल - 545 पद

ITBP Constable Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

आईटीबीपी कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, ईएसएम कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

Also read UPSSSC Results 2023: यूपीएसएसएससी वीडीओ, ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट upsssc.gov.in पर जारी

ITBP Constable Recruitment 2024: परीक्षा पैटर्न

आईटीबीपी कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती 2024 लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी और ट्रेड से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र में कुल 100 अंकों के लिए 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे और परीक्षा को पूरा करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications