Indian Army Agniveer Result 2025: इंडियन आर्मी अग्निवीर रिजल्ट कब आएगा? डाउनलोड प्रोसेस, ऑफिशियल वेबसाइट जानें

Saurabh Pandey | July 21, 2025 | 01:51 PM IST | 2 mins read

अग्निवीर भर्ती 2025 फिजिकल टेस्ट के लिए रैली 8 या 9 नवंबर से शुरू होने की उम्मीद है। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से जनरल ड्यूटी (जीडी), टेक्निकल, क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेडसमैन, सैनिक फार्मा, सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक और महिला पुलिस के पदों पर भर्ती होगी।

रिजल्ट पीडीएफ प्रारूप में जारी किया जाएगा, जिसमें पास उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम शामिल होंगे।(आधिकारिक वेबसाइट)
रिजल्ट पीडीएफ प्रारूप में जारी किया जाएगा, जिसमें पास उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम शामिल होंगे।(आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित करेगी। अग्निवीर भर्ती के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि भारतीय सेना की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

इंडियन आर्मी अग्निवीर सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) 30 जून से 10 जुलाई, 2025 तक आयोजित की गई थी। सीईई 13 भाषाओं - अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, उड़िया, बंगाली, उर्दू, गुजराती, मराठी और असमिया में आयोजित की गई थी।

अग्निवीर सामान्य प्रवेश परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्नों (एमसीक्यू) का उपयोग करके ऑनलाइन आयोजित की गई थी। आवेदन श्रेणी के अनुसार, उम्मीदवारों को एक घंटे में 50 प्रश्नों या दो घंटे में 100 प्रश्नों के उत्तर देने थे।

Indian Army Agniveer Result 2025: स्कोरकार्ड विवरण

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • पद का नाम (जैसे अग्निवीर जनरल ड्यूटी, ट्रेड्समैन आदि)
  • परीक्षा परिणाम (उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण)
  • चयनित उम्मीदवारों की सूची
  • अगले चरण के लिए पात्रता (Physical Fitness Test, मेडिकल टेस्ट आदि)

Indian Army Agniveer Result 2025: रिजल्ट डाउनलोड प्रक्रिया

  • भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर भारतीय सेना अग्निवीर परिणाम 2025 लिंक खोलें।
  • अब अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और आपका परिणाम प्रदर्शित हो जाएगा।
  • भारतीय सेना अग्निवीर परिणाम 2025 डाउनलोड करें।
  • Indian Army Agniveer Result 2025 की एक हार्ड कॉपी सुरक्षित रखें।

Also read IB ACIO Recruitment 2025: आईबी एसीआईओ भर्ती पंजीकरण शुरू, पात्रता मानदंड, शुल्क, रिक्तियों की संख्या जानें

Indian Army Agniveer Result 2025: चयन प्रक्रिया

2025 परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) और मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल मेरिट सूची के आधार पर ही अंतिम चयन होता है।

अग्निवीर भर्ती 2025 फिजिकल टेस्ट के लिए रैली 8 या 9 नवंबर से शुरू होने की उम्मीद है। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से जनरल ड्यूटी (जीडी), टेक्निकल, क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेडसमैन, सैनिक फार्मा, सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक और महिला पुलिस के पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा हवलदार एजुकेशन, हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर, जेसीओ कैटरिंग और जेसीओ धार्मिक शिक्षक के पदों पर भी भर्ती होगी।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications