Saurabh Pandey | July 21, 2025 | 01:51 PM IST | 2 mins read
अग्निवीर भर्ती 2025 फिजिकल टेस्ट के लिए रैली 8 या 9 नवंबर से शुरू होने की उम्मीद है। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से जनरल ड्यूटी (जीडी), टेक्निकल, क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेडसमैन, सैनिक फार्मा, सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक और महिला पुलिस के पदों पर भर्ती होगी।
नई दिल्ली : भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित करेगी। अग्निवीर भर्ती के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि भारतीय सेना की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
इंडियन आर्मी अग्निवीर सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) 30 जून से 10 जुलाई, 2025 तक आयोजित की गई थी। सीईई 13 भाषाओं - अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, उड़िया, बंगाली, उर्दू, गुजराती, मराठी और असमिया में आयोजित की गई थी।
अग्निवीर सामान्य प्रवेश परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्नों (एमसीक्यू) का उपयोग करके ऑनलाइन आयोजित की गई थी। आवेदन श्रेणी के अनुसार, उम्मीदवारों को एक घंटे में 50 प्रश्नों या दो घंटे में 100 प्रश्नों के उत्तर देने थे।
2025 परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) और मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल मेरिट सूची के आधार पर ही अंतिम चयन होता है।
अग्निवीर भर्ती 2025 फिजिकल टेस्ट के लिए रैली 8 या 9 नवंबर से शुरू होने की उम्मीद है। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से जनरल ड्यूटी (जीडी), टेक्निकल, क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेडसमैन, सैनिक फार्मा, सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक और महिला पुलिस के पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा हवलदार एजुकेशन, हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर, जेसीओ कैटरिंग और जेसीओ धार्मिक शिक्षक के पदों पर भी भर्ती होगी।
परीक्षा प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एक पाली में आयोजित होगी और हर जिले में जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है जो परीक्षा की संपूर्ण व्यवस्था की निगरानी करेंगे और आवश्यकतानुसार त्वरित निर्णय ले सकेंगे।
Santosh Kumar