India Post GDS Recruitment 2024: डाक विभाग में जीडीएस पदों पर आवेदन का आज आखिरी दिन, जल्दी करें
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2024 के लिए मेरिट सूची अगस्त के अंतिम सप्ताह तक जारी की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने इंडिया पोस्ट के कार्यालयों में ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
Saurabh Pandey | August 5, 2024 | 09:44 AM IST
नई दिल्ली : भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) पदों पर आवेदन करने का आज यानी 5 अगस्त आखिरी दिन है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जीडीएस भर्ती के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 6 से 8 अगस्त तक आवेदन पत्र में सुधार करने का मौका दिया जाएगा।
India Post GDS Recruitment 2024: आयुसीमा
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी।
India Post GDS Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2024 सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि एससी/एसटी/पीएच और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान इंडिया पोस्ट ई चालान के माध्यम से निकटतम प्रधान डाकघर/जीपीओ पर जमा करना होगा।
India Post GDS Recruitment 2024: पात्रता
उम्मीदवारों को गणित और अंग्रेजी विषय के साथ कक्षा 10 हाई स्कूल पास होना जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवार को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
इंडिया पोस्ट 10वीं के अंकों के आधार पर बीपीएम और जीडीएस पदों के लिए आवेदकों को नियुक्त करेगा और 10वीं कक्षा के अंकों के आधार पर एक योग्यता आधार सूची तैयार की जाएगी।
India Post GDS Recruitment 2024: आवेदन का तरीका
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
- अब खुद को पंजीकृत करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
- अब आवेदन फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन फॉर्म जमा करें।
- आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट लें।
India Post GDS Recruitment 2024: मेरिट लिस्ट
भारतीय डाक में ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए मेरिट सूची अलग-अलग राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए अलग-अलग जारी की जाएगी। यह मैट्रिक परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी, केवल उन्हीं को मेरिट सूची में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा जिनका योग्यता परीक्षा में स्कोर कट ऑफ अंक से अधिक होगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें