VAJRA Faculty Scheme: भारत सरकार विदेश में बसे भारतीय मूल के शोधकर्ताओं को वापस बुलाने की पहल तेज करेगी

Press Trust of India | October 22, 2025 | 05:44 PM IST | 2 mins read

शिक्षा और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालयों के परामर्श से एक योजना तैयार की जा रही है, जिसका उद्देश्य महत्वपूर्ण शैक्षणिक कार्य करने वाले भारतीय मूल के ऐसे वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को वापस बुलाना है।

वर्तमान में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय “विजिटिंग एडवांस्ड जॉइंट रिसर्च (वीएजेआरए)” संकाय योजना का संचालन कर रहा है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: विदेश में बसे भारतीय मूल के शिक्षकों या शोधकर्ताओं को वापस बुलाकर भारतीय संस्थानों में पढ़ाने या शोध करने की सरकार की योजना जोर पकड़ रही है। अतीत में इसी प्रकार की योजना पर विचार किया गया था, लेकिन इसमें प्रक्रियागत विलंब और अनिश्चितताओं सहित कई बाधाएं आईं।

अमेरिका में हाल के घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में इस योजना पर नए सिरे से विचार किया जा रहा है। अमेरिका में इनमें से ज्यादातर संकाय सदस्य या वैज्ञानिक कार्यरत हैं।

सूत्रों के अनुसार, शिक्षा और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालयों के परामर्श से एक योजना तैयार की जा रही है, जिसका उद्देश्य महत्वपूर्ण शैक्षणिक कार्य करने वाले भारतीय मूल के ऐसे वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को वापस बुलाना है, जो शोध या अध्यापन के लिए भारत में एक निश्चित अवधि बिताने के इच्छुक हैं।

एक सूत्र ने कहा, “आईआईटी पहले से ही प्रतिष्ठित विदेशी संकायों को आकर्षित करने का प्रयास कर रही हैं, जिनमें भारतीय मूल के वे संकाय सदस्य भी शामिल हैं जो अब विदेश में बस गए हैं या उनका अधिकांश कार्य वहीं है।”

Also read Indian Knowledge System: भारतीय ज्ञान प्रणाली पर शिक्षकों के लिए क्षमता निर्माण राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित

इस महीने की शुरुआत में, व्हाइट हाउस ने कम से कम नौ अमेरिकी विश्वविद्यालयों से एक समझौते पर हस्ताक्षर करने को कहा था, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की उच्च शिक्षा से संबंधित प्राथमिकताओं को बनाए रखने या संघीय सरकार से मिलने वाले अनुदान तक प्राथमिक पहुंच गंवाने का जोखिम उठाना शामिल है।

साथ ही, हार्वर्ड विश्वविद्यालय जैसे शीर्ष विश्वविद्यालयों को प्रवेश, प्रशासन और संकाय नीतियों में सुधार की मांग के तहत अरबों डॉलर के संघीय अनुदान रोक दिए गए हैं।

वर्तमान में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय “विजिटिंग एडवांस्ड जॉइंट रिसर्च (वीएजेआरए)” संकाय योजना का संचालन कर रहा है। इस योजना का उद्देश्य विदेशों में रहने वाले वैज्ञानिकों और शिक्षाविदों को कुछ समय के लिए भारत की सरकारी संस्थाओं और विश्वविद्यालयों में काम करने के लिए बुलाना है जिनमें भारतीय मूल के लोग (एनआरआई और ओसीआई) भी शामिल हैं।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]