आईआईटी मद्रास ने वैश्विक स्वास्थ्य नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एलएसयू हेल्थ न्यू ऑरलियन्स के साथ साझेदारी की

Abhay Pratap Singh | August 28, 2025 | 12:02 PM IST | 2 mins read

यह सहयोग एलएसयू हेल्थ न्यू ऑरलियन्स की मजबूत शोध क्षमता को आईआईटी मद्रास की तकनीकी नवाचार क्षमता के साथ जोड़कर वैश्विक स्वास्थ्य प्रभाव को गति देगा।

आईआईटी मद्रास और लुइसियाना स्टेट यूनिवर्सिटी हेल्थ साइंसेज सेंटर अमेरिका अतिरिक्त जैव-चिकित्सा क्षेत्रों में विस्तार करने की योजना बना रहे हैं।
आईआईटी मद्रास और लुइसियाना स्टेट यूनिवर्सिटी हेल्थ साइंसेज सेंटर अमेरिका अतिरिक्त जैव-चिकित्सा क्षेत्रों में विस्तार करने की योजना बना रहे हैं।

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT Madras) ने शिक्षा, अनुसंधान और प्रौद्योगिकी-आधारित उद्यमिता कार्यक्रमों के माध्यम से वैश्विक स्वास्थ्य को आगे बढ़ाने के लिए एलएसयू हेल्थ न्यू ऑरलियन्स (LSUHSC-NO) अमेरिका के साथ साझेदारी की है। इसके अलावा, दोनों संस्थान अतिरिक्त बायोमेडिकल क्षेत्रों में विस्तार की योजना भी बना रहे हैं।

इस साझेदारी का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा की कमियों को दूर करने और वैश्विक परिणामों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए नई प्रौद्योगिकियों के विकास और कार्यान्वयन में तेजी लाना है। साथ ही, 2030 तक एलएसयूएचएससी-एनओ को देश के शीर्ष 50 शैक्षणिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्थान दिलाना और अनुप्रयुक्त स्वास्थ्य अनुसंधान में आईआईटी मद्रास की वैश्विक भागीदारी को बढ़ाना है।

प्रेस रिलीज के अनुसार, “इस साझेदारी के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर डॉ डेमेट्रियस जे. पोर्चे, वाइस चांसलर (शैक्षणिक मामलों), लुइसियाना स्टेट यूनिवर्सिटी हेल्थ साइंसेज सेंटर, न्यू ऑरलियन्स; डॉ लूसियो मिएले, निदेशक, एलएसयू-एलसीएमसी कैंसर सेंटर, जेनेटिक्स विभाग, एलएसयू हेल्थ साइंसेज सेंटर, न्यू ऑरलियन्स; प्रो रघुनाथन रंगास्वामी, डीन (ग्लोबल एंगेजमेंट), आईआईटी मद्रास और प्रो हिमांशु सिन्हा, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, आईआईटी मद्रास ने हस्ताक्षर किए।”

Also readOpen AI: ओपनएआई ने ‘भारत-प्रथम’ शिक्षा कार्यक्रम लॉन्च किया, आईआईटी मद्रास के साथ नए शोध के लिए की साझेदारी

एलएसयू हेल्थ न्यू ऑरलियन्स के चांसलर डॉ. स्टीव नेल्सन ने कहा, “यह सहयोग एलएसयू एलसीएमसी हेल्थ कैंसर सेंटर को एनसीआई (नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट) का दर्जा दिलाने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। आईआईटी मद्रास के तकनीकी नवाचारों को हमारी क्लीनिकल विशेषज्ञता के साथ जोड़कर हम एक सशक्त तंत्र बना रहे हैं, जो खोजों को प्रयोगशाला से मरीजों तक पहुंचाने में मदद करेगा और लुइसियाना के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य परिणामों में सुधार लाएगा।”

आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रोफ्रेसर वी. कामकोटी ने कहा, “हमारे प्रौद्योगिकी-आधारित नवाचारों को एलएसयू हेल्थ न्यू ऑरलियन्स के शोध और क्लीनिकल उपस्थिति (लुइसियाना एवं गल्फ कोस्ट क्षेत्र) के साथ जोड़ना, विचारों को वैश्विक स्वास्थ्य समाधान में बदलने के लिए एक सशक्त मार्ग प्रशस्त करता है।”

आधिकारिक बयान के अनुसार, यह सहयोग एलएसयू हेल्थ न्यू ऑरलियन्स की मजबूत शोध क्षमताओं, जिनमें सात ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ और एनसीआई-डिजिग्नेशन प्रयास शामिल हैं, को आईआईटी मद्रास के तकनीकी नवाचार के साथ जोड़कर वैश्विक स्वास्थ्य प्रभाव को बढ़ावा देगा। संयुक्त टीमें जीनोमिक और स्वास्थ्य संबंधी अध्ययनों का नेतृत्व करेंगी तथा एआई-आधारित एप्लीकेशन, किफायती डायग्नॉस्टिक्स और स्मार्ट मेडिकल उपकरण जैसे स्केलेबल टूल विकसित करेंगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications