Abhay Pratap Singh | August 28, 2025 | 11:10 AM IST | 2 mins read
उत्तराखंड लोअर पीसीएस मेन्स एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।
नई दिल्ली: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की ओर से कल यानी 29 अगस्त को उत्तराखंड सम्मिलित राज्य अवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। यूकेपीएससी लोअर पीसीएस मेन्स 2025 परीक्षा 13 और 14 सितंबर 2025 को हरिद्वार और हल्द्वानी शहरों के परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी।
यूकेपीएससी लोअर पीसीएस मेन्स एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। उत्तराखंड लोअर पीसीएस मेन्स 2024 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एम मूल फोटो पहचान पत्र परीक्षा केंद्र पर लाना होगा।
उत्तराखंड कंबाइंड स्टेट लोअर सबऑर्डिनेट सर्विसेज मेन्स एग्जाम 2024 के लिए कुल 1771 उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किया गया है। यूकेपीएससी पीसीएस 2024 भर्ती के लिए अधिसूचना 13 दिसंबर, 2024 को जारी की गई थी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से आयोग द्वारा कुल 113 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “उत्तराखंड संयुक्त राज्य अवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन 13 और 14 सितंबर 2025 को हरिद्वार एवं हल्द्वानी नगरों के परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजे जाएंगे।” अधिक जानकारी के लिए यूकेपीएसकी की वेबसाइट पर जाएं।
यूकेपीएससी ने आगे कहा, “अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड 29 अगस्त, 2025 से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।”आयोग ने सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे प्रवेश पत्र में अंकित महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और परीक्षा के दौरान उनका पालन करना अनिवार्य है।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके यूकेपीएससी लोवल पीसीएस मेन्स एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं: