JNVST Class 6 Admission 2026: जेएनवीएससी कक्षा 6 आवेदन सुधार विंडो 30 अगस्त तक खुली, डायरेक्ट लिंक जानें

Abhay Pratap Singh | August 28, 2025 | 10:28 AM IST | 2 mins read

जेएनवीएससी क्लास 6 एप्लीकेशन फॉर्म 2026 में सुधार के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि जैसे विवरण की आवश्यकता होगी।

जेएसवी क्लास 6 एडमिशन 2026 के लिए आवेदन विंडो 27 अगस्त को बंद कर दी गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जेएसवी क्लास 6 एडमिशन 2026 के लिए आवेदन विंडो 27 अगस्त को बंद कर दी गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 6 में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2026 (JNVST 2026) के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को फॉर्म में सुधार करने का मौका दिया है। छात्रों के माता-पिता व अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर 30 अगस्त तक आवश्यक सुधार कर सकते हैं।

जेएनवीएसटी क्लास 6 एप्लीकेशन फॉर्म 2026 में सुधार करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। इससे पहले, समिति की ओर से जेएनवीएससी कक्षा 6 आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त को बंद कर दी गई है। जेएनवी चयन परीक्षा के माध्यम से छात्रों को कक्षा 6 में देश भर के 654 जेएनवी में प्रवेश दिया जाता है।

जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2026 दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहला चरण 13 दिसंबर, 2025 को और दूसरा चरण 11 अप्रैल, 2026 को होगा। परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए एडमिट कार्ड उचित समय पर जारी कर दिया जाएगा।

Also readNational Teachers’ Awards 2025: नेशनल टीचर्स अवार्ड के लिए 45 स्कूली शिक्षकों का चयन, विभाग ने जारी की लिस्ट

नवोदय विद्यालय कक्षा 6 परीक्षा पैटर्न 2026 के अनुसार, पेपर में कुल तीन सेक्शन मानसिक योग्यता परीक्षा, भाषा परीक्षा और भाषा परीक्षा विषय को शामिल किया गया है। प्रश्नपत्र में 100 अंकों के लिए कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी। पेपर में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए छात्रों को जन्म तिथि प्रमाण पत्र, कक्षा 5वीं की मार्कशीट, निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए एनवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट कर सकते हैं।

JNVST Class 6 application form: सुधार कैसे करें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके जेएनवीएससी क्लास 6 एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं:

  • जेएनवीएससी करेक्शन लिंक cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर जाएं।
  • फिर, ‘क्लास 6 रजिस्ट्रेशन करेक्शन विंडो लिंक’ पर क्लिक करें।
  • आवेदन संख्या और जन्म तिथि की सहायता से लॉगिन करें।
  • आवश्यक सुधार करें, सबमिट करें और प्रिंट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications