GATE 2026: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग पंजीकरण आज होगा शुरू, पात्रता मानदंड, एग्जाम डेट जानें

Saurabh Pandey | August 28, 2025 | 09:05 AM IST | 2 mins read

गेट पंजीकरण 2026 प्रक्रिया में आवेदन पत्र भरना, दस्तावेज अपलोड करना, दो गेट पेपर और तीन परीक्षा शहरों का चयन और आवेदन शुल्क का भुगतान जैसे चरण शामिल हैं।

GATE 2026 परीक्षा 30 टेस्ट पेपरों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
GATE 2026 परीक्षा 30 टेस्ट पेपरों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी आज यानी 28 अगस्त से ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2026 के लिए पंजीकरण शुरू करेगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार GATE 2026 की आधिकारिक वेबसाइट, gate2026.iitg.ac.in के माध्यम से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, बिना विलंब शुल्क गेट पंजीकरण की अंतिम तिथि 28 सितंबर है।

वे अभ्यर्थी जो वर्तमान में किसी भी स्नातक डिग्री कार्यक्रम के तीसरे या उच्चतर वर्ष में अध्ययन कर रहे हैं या जिन्होंने इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी/वास्तुकला/विज्ञान/वाणिज्य/कला/मानविकी में कोई भी सरकारी अनुमोदित डिग्री कार्यक्रम पूरा कर लिया है, वे GATE 2026 के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं।

जिन अभ्यर्थियों ने भारत के अलावा अन्य देशों से अपनी योग्यता डिग्री प्राप्त की है या कर रहे हैं, ऐसे अभ्यर्थियों को वर्तमान में तीसरे या उच्चतर वर्ष में होना चाहिए या इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी/वास्तुकला/विज्ञान/वाणिज्य/कला/मानविकी में अपनी स्नातक डिग्री (कम से कम तीन वर्ष की अवधि की) पूरी कर ली होनी चाहिए।

GATE 2026: परीक्षा कार्यक्रम

दिन, तारीख
पहली पाली
दूसरी पाली
शनिवार, 7 फरवरी 2026
सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक
दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक
रविवार, 8 फरवरी 2026
सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक
दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक
शनिवार, 14 फरवरी 2026
सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक
दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक
रविवार, 15 फरवरी 2026
सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक
दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक

Also read HPBOSE DElEd Counselling 2025: एचपी डीएलएड काउंसलिंग राउंड 2 का शेड्यूल स्थगित, जल्द जारी होंगी नई डेट्स

GATE 2026: गेट परीक्षा विवरण

GATE 2026 में कुल 30 परीक्षाएं होंगी। इंजीनियरिंग विज्ञान (XE) प्रश्नपत्र में ऊर्जा विज्ञान (XE-I) पर एक नया सेक्शनल प्रश्नपत्र शामिल किया गया है। एक उम्मीदवार एक या दोनों परीक्षाओं में शामिल हो सकता है। दो प्रश्नपत्रों में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए केवल चयनित दो-प्रश्नपत्र संयोजनों की अनुमति है। उम्मीदवार द्वारा प्राप्त GATE स्कोर परिणाम की घोषणा की तिथि से तीन वर्षों की अवधि तक वैध रहेगा।

GATE 2026: गेट स्कोरकार्ड का उपयोग

गेट स्कोर का उपयोग कुछ कॉलेजों और संस्थानों द्वारा शिक्षा मंत्रालय की छात्रवृत्ति के बिना स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी किया जाता है। कई सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) भी भर्ती के लिए गेट स्कोर का उपयोग कर रहे हैं।

गेट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी शिक्षा मंत्रालय (एमओई) और अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा समर्थित संस्थानों में इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी/विज्ञान/वास्तुकला/मानविकी की संबंधित शाखाओं में मास्टर कार्यक्रमों, डॉक्टरेट कार्यक्रमों में संभावित वित्तीय सहायता के साथ प्रवेश ले सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications