IIT Madras 61st Convocation: आईआईटी मद्रास का 61वां दीक्षांत समारोह 19 जुलाई को होगा आयोजित

आईआईटी मद्रास के 61वें दीक्षांत समारोह के लिए सुबह 10.30 बजे के बाद किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। दीक्षांत समारोह के दौरान किसी को भी इधर-उधर घूमने की इजाजत नहीं होगी। पूरे कार्यक्रम के दौरान सभी को पूर्णतः शांत रहना होगा।

सुबह 10.30 बजे के बाद किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
सुबह 10.30 बजे के बाद किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Saurabh Pandey | July 17, 2024 | 03:34 PM IST

नई दिल्ली : आईआईटी मद्रास का 61वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार यानी 19 जुलाई 2024 को सुबह 11 बजे से एसएसी में आयोजित किया जाएगा। रसायन विज्ञान में नोबेल पुरस्कार विजेता, 2012, प्रोफेसर ब्रायन के. कोबिल्का इस अवसर के मुख्य अतिथि होंगे।

आईआईटी मद्रास के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष डॉ. पवन गोयनका इस अवसर को संबोधित करेंगे। प्रोफेसर वी. कामकोटि, निदेशक, आईआईटी मद्रास निदेशक की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

आईआईटी मद्रास के 61वें दीक्षांत समारोह में मेहमानों को निमंत्रण कार्ड लेकर आना होगा। प्रत्येक निमंत्रण कार्ड के लिए, दो व्यक्तियों को एसएसी में प्रवेश की अनुमति सुबह 10.30 बजे से पहले होगी। सुबह 10.30 बजे के बाद किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। दीक्षांत समारोह के दौरान किसी को भी इधर-उधर घूमने की इजाजत नहीं होगी। पूरे कार्यक्रम के दौरान सभी को पूर्णतः शांत रहना होगा।

IIT Madras 61st Convocation: कार्यक्रम की सूची

  • सबसे पहले अध्यक्ष की तरफ से दीक्षांत समारोह के उद्घाटन की घोषणा की जाएगी।
  • इसके बाद निदेशक द्वारा स्वागत एवं रिपोर्ट की प्रस्तुति होगी।
  • गवर्नर बोर्ड के अध्यक्ष का संबोधन होगा।
  • मुख्य अतिथि का संबोधन होगा।
  • आवाज द्वारा सभी डिग्रियां प्रदान की जाएंगी।
  • मुख्य अतिथि द्वारा स्नातकों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
  • भारत के राष्ट्रपति के पुरस्कार विजेताओं द्वारा बातचीत और
  • राज्यपाल पुरस्कार
  • नये स्नातकों द्वारा प्रतिज्ञा
  • इसके बाद अध्यक्ष की तरफ से दीक्षांत समारोह समाप्त होने की घोषणा की जाएगी।
  • इसके बाद सबसे आखिर में राष्ट्रगान होगा।

Also read IIT Madras: आईआईटी मद्रास ने डिजिटल मैरीटाइम-सप्लाई चेन में दुनिया का पहला एमबीए प्रोग्राम किया लॉन्च

आईआईटी मद्रास के 61वें दीक्षांत समारोह को लाइव देखने के लिए- https://www.youtube.com/watch?v=CklnaAj58QI पर जाना होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications