Saurabh Pandey | July 17, 2024 | 03:34 PM IST | 1 min read
आईआईटी मद्रास के 61वें दीक्षांत समारोह के लिए सुबह 10.30 बजे के बाद किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। दीक्षांत समारोह के दौरान किसी को भी इधर-उधर घूमने की इजाजत नहीं होगी। पूरे कार्यक्रम के दौरान सभी को पूर्णतः शांत रहना होगा।
नई दिल्ली : आईआईटी मद्रास का 61वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार यानी 19 जुलाई 2024 को सुबह 11 बजे से एसएसी में आयोजित किया जाएगा। रसायन विज्ञान में नोबेल पुरस्कार विजेता, 2012, प्रोफेसर ब्रायन के. कोबिल्का इस अवसर के मुख्य अतिथि होंगे।
आईआईटी मद्रास के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष डॉ. पवन गोयनका इस अवसर को संबोधित करेंगे। प्रोफेसर वी. कामकोटि, निदेशक, आईआईटी मद्रास निदेशक की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
आईआईटी मद्रास के 61वें दीक्षांत समारोह में मेहमानों को निमंत्रण कार्ड लेकर आना होगा। प्रत्येक निमंत्रण कार्ड के लिए, दो व्यक्तियों को एसएसी में प्रवेश की अनुमति सुबह 10.30 बजे से पहले होगी। सुबह 10.30 बजे के बाद किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। दीक्षांत समारोह के दौरान किसी को भी इधर-उधर घूमने की इजाजत नहीं होगी। पूरे कार्यक्रम के दौरान सभी को पूर्णतः शांत रहना होगा।
आईआईटी मद्रास के 61वें दीक्षांत समारोह को लाइव देखने के लिए- https://www.youtube.com/watch?v=CklnaAj58QI पर जाना होगा।
आईआईटी मद्रास के सुधा गोपालकृष्णन ब्रेन सेंटर ने एक विश्व स्तरीय हाई-थ्रूपुट हिस्टोलॉजी पाइपलाइन विकसित की है, जो पूरे मानव मस्तिष्क को उच्च-रिजॉल्यूशन डिजिटल इमेज वॉल्यूम में संसाधित करती है।
Abhay Pratap Singh