IIT Kharagpur के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र का हॉस्टल के कमरे में मिला शव, जांच शुरू

Press Trust of India | January 13, 2025 | 02:42 PM IST | 2 mins read

अधिकारी ने बताया कि संस्थान छात्र की मौत की आंतरिक जांच करेगा। घटना का पोस्टमार्टम और वीडियोग्राफी भी कराई गई है।

मृतक शॉन मलिक आईआईटी खड़गपुर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष का छात्र था। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
मृतक शॉन मलिक आईआईटी खड़गपुर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष का छात्र था। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

पश्चिम बंगाल: आईआईटी खड़गपुर के छात्र को उसके छात्रावास के कमरे में मृत पाया गया, संस्थान के अधिकारी ने सोमवार (13 जनवरी) को बताया। तीसरे वर्ष के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र शॉन मलिक को रविवार (12 जनवरी) को उसके कमरे में लटका हुआ पाया गया। घटना का पता तब चला जब उसके माता-पिता उससे मिलने आए।

अधिकारी ने बताया कि जब बार-बार फोन करने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो शॉन के माता-पिता ने स्टाफ से कमरे का दरवाजा खोलने को कहा। शॉन ने पिछली रात माता-पिता से फोन पर बात की थी और सब कुछ सामान्य था।

अधिकारी ने कहा कि संस्थान छात्र की मौत की आंतरिक जांच करेगा। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई है।

आईआईटी खड़गपुर ने जारी किया बयान

आईआईटी-खड़गपुर ने एक बयान में कहा, "शॉन मलिक की अचानक मौत से छात्र, कर्मचारी और संकाय सदस्य गहरे सदमे में हैं। वह 12 जनवरी की सुबह 'आजाद हॉल ऑफ रेजिडेंस' परिसर में मृत पाए गए।"

आजाद हॉल ऑफ रेजिडेंस संस्थान के छात्रावासों में से एक है। बयान में कहा गया है, "घटना की सूचना मिलने पर परिसर की सुरक्षा और चिकित्सा टीम को तुरंत सतर्क कर दिया गया... पुलिस मौत की गहन जांच कर रही है।

शॉन मलिक को अकादमिक रूप से प्रतिभाशाली छात्र बताते हुए संस्थान ने कहा, "वह अपनी बुद्धिमत्ता, पढ़ाई के प्रति समर्पण के लिए जाना जाता था और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उसका भविष्य उज्ज्वल था।"

Also readJEE Student Suicide News: मध्य प्रदेश के जेईई अभ्यर्थी ने राजस्थान के कोटा में फांसी लगाकर की आत्महत्या

पहले भी मिला था परिसर में शव

बयान में कहा गया, "संस्थान इस दुखद घटना से स्तब्ध है। मलिक के परिवार और दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना।" आईआईटी-खड़गपुर ने कहा कि वह अपने छात्रों के कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध है।

बयान में कहा गया है कि संस्थान मानसिक स्वास्थ्य और परामर्श सेवाएं प्रदान करता है और छात्रों से इनका लाभ उठाने का आग्रह किया गया है। कुछ दिन पहले, परिसर में एक जूनियर लैब तकनीशियन का शव भी मिला था।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications