IIT JAM Scorecards 2025: आईआईटी जैम स्कोरकार्ड कल jam2025.iitd.ac.in पर होगा जारी, 31 जुलाई तक करें डाउनलोड

आईआईटी जैम स्कोरकार्ड जारी होने के बाद, JOAPS पोर्टल पर प्रवेश के लिए आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया 26 मार्च से 9 अप्रैल, 2025 तक चलेगी।

इनवैलिड कैटेगरी के उम्मीदवारों की सूची 8 मई, 2025 को जैम वेबसाइट पर साझा की जाएगी (आधिकारिक वेबसाइट)
इनवैलिड कैटेगरी के उम्मीदवारों की सूची 8 मई, 2025 को जैम वेबसाइट पर साझा की जाएगी (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | March 23, 2025 | 05:30 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली सोमवार यानी 24 मार्च को आईआईटी जैम स्कोरकार्ड 2025 जारी करेगा। जैम परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

जैम परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए स्कोरकार्ड में ऑल इंडिया रैंक और उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंक शामिल होंगे। जैम स्कोरकार्ड 24 मार्च 2025 से 31 जुलाई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेगा।

आईआईटी जैम स्कोरकार्ड जारी होने के बाद, JOAPS पोर्टल पर प्रवेश के लिए आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया 26 मार्च से 9 अप्रैल, 2025 तक चलेगी।

आईआईटी जैम रिजल्ट 18 मार्च, 2025 को घोषित किए गए थे। प्रत्येक टेस्ट पेपर के लिए, सभी उम्मीदवारों को उनके प्रदर्शन के आधार पर एक अखिल भारतीय रैंक (AIR) दी गई है।

IIT JAM Scorecards 2025: स्कोरकार्ड डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर, IIT JAM स्कोरकार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • अब लॉगिन करने के लिए अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
  • आपका IIT JAM स्कोरकार्ड 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • अपना स्कोरकार्ड चेक करें और इसे डाउनलोड करें।
  • IIT JAM स्कोरकार्ड 2025 का प्रिंटआउट अपने पास रख लें।

Also read IIT JAM 2025 Result: आईआईटी जैम फाइनल आंसर की जारी, जानें सभी पेपर्स के लिए कैटेगरी वाइज कटऑफ

IIT JAM Scorecards 2025: पहली आवंटन सूची

इनवैलिड कैटेगरी के उम्मीदवारों की सूची 8 मई, 2025 को जैम वेबसाइट पर साझा की जाएगी और आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार पहली आवंटन सूची 26 मई, 2025 को घोषित की जाएगी।

आईआईटी जैम 2025 परीक्षा 2 फरवरी, 2025 को दो पालियों में आयोजित की गई। जैम परीक्षा 2025 की पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चली।

आईआईटी दिल्ली ने सात टेस्ट पेपरों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में JAM 2025 परीक्षा आयोजित किया था, जिसमें जैव प्रौद्योगिकी (BT), केमिस्ट्री (CY), अर्थशास्त्र (EN), भूविज्ञान (GG), गणित (MA), गणितीय सांख्यिकी (MS), और फिजिक्स (PH) शामिल हैं।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications