AIL LET 2025 पंजीकरण फॉर्म को आधिकारिक वेबसाइट ail.ac.in पर जाकर देखा जा सकता है। बिना किसी विलंब शुल्क के एआईएल एलईटी पंजीकरण फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल है। उम्मीदवार विलंब शुल्क के साथ AIL LET 2025 पंजीकरण फॉर्म 1 मई तक जमा कर सकते हैं।
Saurabh Pandey | March 23, 2025 | 11:48 AM IST
नई दिल्ली : आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, मोहाली ने एआईएल लॉ एंट्रेंस टेस्ट (एआईएल एलईटी) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया स्थगित कर दी है। उम्मीदवार अब 25 मार्च सुबह 10 बजे से AIL LET 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ail.ac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इससे पहले एआईएल एलईटी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 22 मार्च से शुरू होने वाली थी।
AIL LET 2025 आवेदन फॉर्म सुधार विंडो 3 मई को खुलेगी। उम्मीदवार 6 मई तक पहले से जमा किए गए आवेदन पत्र में अपने विवरण को एडिट कर सकेंगे।
AIL LET 2025 पंजीकरण फॉर्म को आधिकारिक वेबसाइट ail.ac.in पर जाकर देखा जा सकता है। बिना किसी विलंब शुल्क के एआईएल एलईटी पंजीकरण फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल है। उम्मीदवार विलंब शुल्क के साथ AIL LET 2025 पंजीकरण फॉर्म 1 मई तक जमा कर सकते हैं।
एआईएल लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2025 एडमिट कार्ड 14 मई को उपलब्ध होगा। उम्मीदवार इसे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाना होगा।
AIL LET 2025 परीक्षा 24 मई को एक ही सत्र में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा गाइडलाइंस का पालन करना होगा।
AIL LET 2025 परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में होगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे है। एआईएल लॉ एंट्रेंस टेस्ट में कुल अंक 200 अंक होंगे। परीक्षा में 4 खंड होंगे- लॉ एप्टीट्यूड, सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स, सामान्य अंग्रेजी, मेंटल एबिलिटी।
Also read CLAT 2025: सबसे कम फीस वाले टॉप 10 लॉ कॉलेज; एएमयू, बीएचयू और लखनऊ यूनिवर्सिटी भी शामिल
AIL LET 2025 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, प्रत्येक खंड का वेटेज समान है। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा और गलत उत्तरों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।
आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, AIL LET 2025 परिणाम की 3 जून को जारी किया जाएगा। AIL LET 2025 काउंसलिंग दो राउंड में आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग की तारीखें बाद में अधिसूचित की जाएंगी।