IIT Guwahati ने शुरू किया बायोमेडिकल साइंस एंड इंजीनियरिंग में 4 वर्षीय बीएस कोर्स, जानें पात्रता मानदंड
आईआईटी गुवाहाटी में बायोमेडिकल साइंस एंड इंजीनियरिंग में 4 वर्षीय बीएस कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल से 25 मई 2025 तक चलेगी।
Santosh Kumar | April 21, 2025 | 04:22 PM IST
नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी ने बायोमेडिकल साइंस एंड इंजीनियरिंग में चार वर्षीय बैचलर ऑफ साइंस (बीएस) कोर्स शुरू करने की घोषणा की है। यह कोर्स ज्योति और भूपत मेहता स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी (JBMSHST) द्वारा चलाया जाएगा। इस कोर्स की खास बात यह है कि एम्स गुवाहाटी और एनआईपीईआर गुवाहाटी के सहयोग से छात्रों को साझा सीखने का अनुभव मिलेगा।
आईआईटी गुवाहाटी के निदेशक ने कहा कि भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए यह कार्यक्रम आवश्यक है। एम्स गुवाहाटी के निदेशक ने इसे ऐतिहासिक पहल बताया जो भारत में स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र को बदल सकता है।
IIT Guwahati BS Course: बीएस कोर्स के लिए आवेदन डेट
आईआईटी गुवाहाटी में बायोमेडिकल साइंस एंड इंजीनियरिंग में 4 वर्षीय बीएस कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल से 25 मई 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iitg.ac.in पर आवेदन कर सकेंगे।
यह कोर्स भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई विषयों को मिलाकर बनाया गया है। इसमें मैकेनिक्स, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, गणितीय मॉडलिंग, डिजाइन और प्रोटोटाइपिंग, बायोइंफॉर्मेटिक्स जैसे विषय शामिल हैं।
इसके अलावा, छात्र बायोमेडिकल डिवाइस, फार्माकोलॉजी, मेडिसिन में सूचना विज्ञान और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बायोइंस्ट्रूमेंटेशन, सेंसर और पहनने योग्य उपकरणों जैसे उन्नत विषयों के बारे में भी सीखेंगे।
IIT Guwahati Admission: कोर्स के लिए पात्रता मानदंड
करियर की दृष्टि से, इस पाठ्यक्रम के स्नातकों को बायोइंस्ट्रूमेंटेशन, बायोमेडिकल डिवाइस, फार्माकोलॉजी, बायोइन्फॉर्मेटिक्स, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी में अनुसंधान जैसे कई क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिल सकते हैं।
यह कार्यक्रम उन विद्यार्थियों के लिए है, जिन्होंने 2024 या 2025 में रसायन विज्ञान, गणित और जीव विज्ञान जैसे विषयों के साथ कक्षा 12वीं (या समकक्ष) परीक्षा उत्तीर्ण की है और इन विषयों में कम से कम 75% अंक प्राप्त किए हैं।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें