GATE 2026 Registration: गेट रजिस्ट्रेशन की डेट बिना विलंब शुल्क के आज तक के लिए बढ़ी, फरवरी में होगा एग्जाम

Santosh Kumar | October 7, 2025 | 12:12 PM IST | 1 min read

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी/विज्ञान/कला/मानविकी में स्नातक की अंतिम वर्ष की पढ़ाई पूरी कर चुके या कर रहे छात्र गेट परीक्षा में बैठने के पात्र हैं।

गेट 2026 के लिए आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
गेट 2026 के लिए आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2026 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बिना किसी विलंब शुल्क के 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। उम्मीदवार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी द्वारा आयोजित गेट 2026 परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले बिना विलंब शुल्क के आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर थी।

गेट 2026 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 28 अगस्त को शुरू हुई और मूल रूप से 25 सितंबर को समाप्त होने वाली थी, लेकिन कई बार डेट आगे बढ़ाए जाने के बाद, अब पंजीकरण विंडो बिना किसी विलंब शुल्क के 7 अक्टूबर तक खुली रहेगी।

GATE 2026 Registration: आईआईटी गेट परीक्षा तिथि

विलंब शुल्क के साथ गेट 2026 आवेदन लिंक 9 अक्टूबर तक सक्रिय रहेगा। आईआईटी गेट 2026 परीक्षा 7, 8, 14 और 15 फरवरी, 2026 को निर्धारित है और तीन घंटे की अवधि के लिए ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी।

गेट 2026 का पाठ्यक्रम पिछले वर्षों की तरह ही रहेगा। परीक्षा से एक सप्ताह पहले गेट 2026 एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे और परिणाम मार्च 2026 में घोषित किए जाएंगे। गेट स्कोरकार्ड तीन वर्षों के लिए मान्य होंगे।

Also readJEE Main 2026 LIVE: जेईई मेन सत्र 1 अधिसूचना jeemain.nta.nic.in पर जल्द, जानें अपडेट, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता

GATE 2026 Registration Fees: गेट रजिस्ट्रेशन फीस

गेट 2026 परीक्षा में 30 टेस्ट पेपर शामिल होंगे। उम्मीदवारों को पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करना होगा, जिसमें व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण भरना, दस्तावेज़ अपलोड करना और आवेदन शुल्क का भुगतान करना शामिल है।

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए गेट आवेदन शुल्क 2000 रुपये और महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये है। विलंब शुल्क के साथ यह शुल्क क्रमशः 2500 रुपये और 1500 रुपये होगा।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications